*उकिया देवी कालेज में हुआ भव्य कवि सम्मेलन,वार्षिक उत्सव में दिखी देश की संस्कृति।*
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
सरिया:- उकिया देवी स्मृति कालेज में 14,15 फरवरी को वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया गया। 14 फरवरी को संचालक डॉक्टर गोविंद चौहान की माता उकिया देवी चौहान की पुण्यतिथि एवम पुलवामा में शहीद हुए विरो की स्मृति पर विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमे क्षेत्र के प्रसिद्ध कवियों ने कविता पाठ कर युवाओं को जागृत किया। 15 फरवरी को वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमे कालेज के छात्रों द्वारा देश की संस्कृति और सभ्यता को लेकर प्रस्तुति दिया गया । साथ ही फैशन शो के माध्यम से देश के विभिन्न वेश भूषा को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के संचालक डॉ. गोविंद चौहान, श्रीमती विलाश तिहरू राम सारथी,गजेंद्र चौहान,विजय कुमार कांटे, प्र.प्राचार्य संतोष साहू,पत्रकार सुधीर चौहान, मां मंगला कालेज के प्राचार्य,एवम पूरे शिक्षक स्टॉफ सहित छात्र छात्राएं, महाविद्यालय के समस्त छात्र उपस्थित रहे। महाविद्यालय द्वारा पूर्व में सेवा देने वाले शिक्षकों सम्मानित किया गया साथ ही अध्ययनरत छात्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित किया गया। इस वर्ष के स्टूडेंट ऑफ द ईयर के रूप में एमएससी जूलॉजी के छात्र आदित्य प्रधान को सम्मानित किया गया।