*25 फरवरी को मोपर में निःशुल्क आयुर्वेद शिविर का होगा आयोजन।*
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान
बलौदाबाजार, 20 फरवरी 2023/शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय रायपुर के तत्वाधान में 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक ग्राम मोपर(मल्दी) में एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सभी प्रकार के वातरोग, पुराना सर्दी-खांसी, बुखार, बवासिर, ह्रदयरोग, स्त्रीरोग, बालरोग, चर्मरोग, लकवा सहित पुराने बिमारियों का ईलाज निःशुल्क किया जायेगा। उक्त शिविर में शिविर प्रभारी डाॅ. ओम कुमार जोशी हाॅस्पीटल एडमिनिस्ट्रेटर, डाॅ. विवेक कुमार द्विवेदी, डाॅ. संजय कुमार श्रीवास्तव, श्रीमती डाॅ.उमा पार्वती स्वामी, डाॅ. मन्नु लाल साहू , डाॅ. सेवंत साहू, डाॅ. ब्योमेष उपाध्याय, डाॅ. भानुप्रताप पटेल, डाॅ. आयशा, डाॅ. संगीता, किशोर शर्मा फार्मासिस्ट आयुर्वेद, संदीप राम भगत, भास्कर आर्या उपस्थित रहेंगें। उक्त जानकारी जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ.एल.एस. ध्रुव ने दी।