*बाबा गुरु घासीदास जी के बताए हुए सत्य के मार्ग पर चलने का हमें प्रयास करना है- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल*
कसडोल/लवन से ताराचंद का कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन:- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा गौरीशंकर अग्रवाल
आज ग्राम केसला पलारी में सत्यदीप नवयुवक समिति ग्राम केसला द्वारा आयोजित गुरु गद्दी पूजा एवं संत समागम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि संत बाबा गुरु घासीदास सभी समाज के गुरु हैं उनके द्वारा बताएं वह सत्य के मार्ग पर हम सबको चलने का प्रयास करना है। कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ अजय राव मंडल अध्यक्ष पलारी नंद कुमार वर्मा ने भी संबोधित किये। श्री अग्रवाल जी एवं अतिथियों ने सर्वप्रथम गुरु गद्दी का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर बाबा जी से क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की। आज के इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव मंडल अध्यक्ष नंद कुमार वर्मा महामंत्री पवन वर्मा वरिष्ठ नेता गजानन त्रिवेदी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष घासुराम यादव युवा मोर्चा प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य लोकेश यदु, लक्की कन्नौजे शिवराम फेकर सोमनाथ फेकर ग्राम के सरपंच कामेश्वर बघेल शंकर साहू भोला फेकर कृपा जायसवाल संचालक अश्वनी डायमंड आयोजक समिति के अध्यक्ष हेमकुमार डायमंड सहित भारी संख्या में ग्रामवासी गण उपस्थित थे।