*हायर सेकंडरी स्कूल कोहरौद में कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों को बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :- आज दिनांक 20 feburary को govt हायर सेकंडरी स्कूल कोहरौद में कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों को बिदाई समारोह एवम कक्षा 10 वी , 12 वी का प्रवेश पत्र वितरण किया गया, कार्यक्रम में कक्षा 9वी,10वी एवम 11 वी के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य टी एस डांडे ने अपने उदबोधन में कहा कि सफलता का कोई शार्ट कट नही होता है,जीवन मे सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अनुशासन में रहकर एवम कठोर परिश्रम से ही जीवन मे सफलता प्राप्त किया जा सकता है।। वरिष्ठ व्याख्याता संतोष रात्रे ने भी विद्यार्थियों को हमेशा लक्ष्य को ध्यान में रखकर कठोर परिश्रम करने की सलाह दी गई।। हिंदी विषय के व्याख्याता श्री हेमकुमार निराला ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने की शुभकामनाएं दिए ,साथ ही मनमोहक गीत प्रस्तुत किये, विद्यार्थियों को आशीर्वचन के रूप में लहाराम मनहरेजी, गणेश साहू योगेश साहू,घनेश्वरी साहू रूपेश कुमार साहू , जितेंद्र पैकरा ने भी विद्यार्थियों को अधिकतम अंक प्राप्त कर अपने गांव,स्कूल और माता पिता का नाम रौशन करने एवम उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11 वी के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।। कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत कोहरौद कांति श्रीराम रजक,शाला विकास समिति अध्यक्ष चैत राम साहू , जनपद सदस्य किशन khande ,उपसरपंच सत्यनारायण घृतलहरे,के साथ साथ ग्रामवासी,प्रबुद्ध जन,एवम पूर्व छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे।।