लवन

साहू छात्रावास समिति बलौदाबाजार के व्यवसायिक परिसर व भवन लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई संसदीय सचिव शकुंतला साहू

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन:- झेरिया साहू समाज छात्रावास बलौदाबाजार के व्यवसायिक परिसर एवं भवन लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रविवार को छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई, कार्यक्रम की अध्यक्षता बलोदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रमुख द्वार पर संत माता कर्मा की आरती एवं विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर नवनिर्मित व्यावसायिक परिसर एवं भवन का लोकार्पण किया गया। सभी अतिथियों का छात्रावास समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पुष्पहार साल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने साहू छात्रावास समिति द्वारा व्यवसायिक परिसर एवं भवन के लोकार्पण के अवसर पर समाज के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा साहू समाज एक संगठित और बड़े समाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंनेे सामाजिक समरसता की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात कही। साहू समाज सबको दिशा देने का काम करता है और सभी समाजों को साथ लेकर चलता है।उन्होंने कहा कि साहू समाज ने सेवा कार्य में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, चाहे वह सामाजिक हो राजनीतिक क्षेत्र हो व्यापार हो शिक्षा हो हर क्षेत्र में साहू समाज आगे आकर आगे बढ़ रहा है जिसका दूसरे समाज भी अनुकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी देनी होगी व समाज मे युवाओं को आगे आकर नई सोच व नवीनता लाने की बात कही। साथ ही संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने साहू छात्रावास भवन बलौदा बाजार में रंगमंच निर्माण के लिए 4.00 लाख देने की घोषणा की जिसके संबंध में सामाजिक जनों ने संसदीय सचिव का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने भी संबोधित किया और कहा कि साहू समाज एक संगठित व मजबूत समाज है तथा सामाजिक कार्यो में समाज की भूमिका सदैव प्रशंसनीय व अनुकरणीय रही है।साहू समाज में प्रतिभावान व्यक्तियों की कमी नहीं है। हर क्षेत्र में समाज के लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साहू समाज की एकजुटता सभी समाजों के लिए भाईचारे का संदेश देती है। साहू समाज सबको दिशा देने का काम करता है और सभी समाजों को साथ लेकर चलता है। उन्होंने छात्रावास समिति की मांग पर साहू छात्रावास भवन प्रांगण में समतलीकरण कराने एवं समाज की आराध्या कर्मा माता मंदिर हेतु एक लाख सहयोग देने की घोषणा किये जिसके लिए साहू समाज के लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में जिला साहू संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष सुनील साहू ने भी संबोधित कर समाज की एकजुटता व संगठित होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम समाज के लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक दूसरे का हाथ बँटाकर कर समाज के हित में, समाज के विकास में कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने समाज के लोगों से केवल रोटी बेटी के संबंध तक ही सीमित न होने अपितु रचनात्मक गतिविधियों, रचनात्मक कार्यों में भागीदारी कर समाज को आगे बढ़ाने अपील की। साथ ही उन्होंने जिले के प्रत्येक गांव में कर्मा रथ निकालकर, जिसमें माता कर्मा की जीवनी,साहू समाज का इतिहास एवं समाज के पुरोधाओं की उपलब्धि की जानकारी रहेगी, उसका स्वागत सम्मान करने अनुरोध किया, जिससे साहू समाज के साथ साथ अन्य समाज के जनमानस में साहू समाज के प्रति सकारात्मक संदेश मिलेगा। उन्होंने उन्होंने आगे कसडोल विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्र के साथ साथ समाज के विकास में लगातार योगदान कर रही है एवं क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश में साहू समाज का मान बढ़ाया है। कार्यक्रम में रोहित साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ पलारी एवं प्रेम नारायण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बलोदाबाजार ने भी संबोधित कर युवाओं से समाज के विकास में योगदान देने आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेम नारायण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ब.बा. धनंजय साहू पूर्व अध्यक्ष जिला साहू संघ थानुराम साहू अध्यक्ष छात्रावास समिति मुकेश साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ वीरेंद्र साहू मिथिलेश मुकेश साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पलारी सीताराम साहू अध्यक्ष रोहांसी परीक्षेत्र मनहरण साहू अध्यक्ष भवानीपुर परीक्षेत्र गणपत साहू अध्यक्ष दतान परिक्षेत्र बलदाऊ प्रसाद साहू अध्यक्ष बलौदाबाजार परीक्षेत्र लखनलाल साहू अध्यक्ष सुहेला परीक्षेत्र डॉ गंगाराम साहू अध्यक्ष रिसदा परीक्षेत्र हेम कुमार साहू अध्यक्ष डमरु परीक्षेत्र गोपी साहू अध्यक्ष नगर साहू समाज पलारी सुरेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि बलौदाबाजार हेमंत साहू रवि साहू युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ लेख राम साहू पूर्व अध्यक्ष डेरहाराम साहू जीवन लाल साहू पुनीत राम साहू विमल साहू टेकराम साहू बीपी साहू जयराम साहू गीतादेवी साहू शारदा साहू गंगोत्री साहू टीका राम साहू अर्जुन साहू माधव साहू संतोष साहू हेतराम साहू राजाराम साहू उपाध्यक्ष छात्रावास समिति देवेंद्र साहू सचिव विनोद कुमार साहू कोषाध्यक्ष सरोज साहू मंत्री एवं मंच संचालक दिगंबर साहू पार्षद एवं बड़ी संख्या में साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!