Uncategorized
*जनता को क्या जवाब देंगे मुख्यमंत्री इसलिए प्रतिनिधि भेजा – रजनी राठिया,जिला मंत्री भाजपा।*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
ठाकुरदेव महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बीते दिन धरमजयगढ़ छाल क्षेत्र के चंद्रशेखरपूर एडू में छत्तीसगढ़ प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का आगमन हुआ जिसे लेकर अब विपक्षी दल की सक्रिय महिला पदाधिकारी रजनी राठिया ने निशाना साधा है।आपको बता दे की 19 फरवरी को चनद्रशेखर एडु में चल रहे ठाकुर देव महोत्सव में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल होना था किंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नही पहुंच सके ऐसे में आज भाजपा के जिला मंत्री रजनी राठिया ने कहा की क्षेत्र की सड़को का बुरा हाल है।आप कही भी चले जाइए सभी तरफ सड़को की दुर्दशा को लेकर आम जनता परेशान है इन्ही कारणों से मुख्यमंत्री धरमजयगढ़ विधानसभा में आने से कतरा रहे है।
Shikhar express news Youtube