
*खाद की कमी की समस्या होगी दूर, ग्राम मुंडा एवं भालुकोना के धान उपार्जन केंद्रों में खाद गोदाम निर्माण के लिए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने किया भूमिपूजन।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन:- ग्राम पंचायत मुंडा एवं भालुकोना में खाद गोदाम का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव व विधायक कसडोल शकुन्तला साहू ने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।
कसडोल विधानसभा के ग्राम मुंडा एवं ग्राम भालुकोना के धान उपार्जन केन्द्रों में खाद गोदाम सह कार्यालय निर्माण (प्रत्येक गोदाम लागत 25 लाख) एवं ग्राम मुंडा में स्कूल से सोसायटी तक 8 लाख की लागत से बनने वाले सीसीरोड निर्माण के लिए मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक शकुन्तला साहू द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री साहू ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे विस्तार से बतातें हुए कहा कि इस वर्ष हमारी सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ धान खरीदी की है जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है। प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी हुई है। आज कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ का किसान खुशहाल है। इसी क्रम में प्रत्येक धान उपार्जन केन्द्रों में खाद गोदाम का निर्माण होने पर इसका लाभ किसानों को मिलेगा। आगे विधायक ने कहा हमारी सरकार में हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करने का हर संभव प्रयास कर रही है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता खुश है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवीलाल बारवे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बबा, प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन रूपचंद मनहरे समिति अध्यक्ष मुंडा कमल नारायण प्रजापति समिति अध्यक्ष भालूकोना युवती वर्मा जनपद सदस्य बनवारी बारवे मीडिया प्रभारी शिवकुमार साहू शाखा प्रबंधक गिरधारी लाल ध्रुव पर्यवेक्षक शेखर चंद्र साहू समिति प्रबंधक मुंडा कमलेश रजक पत्रकार सुमेर वर्मा पत्रकार सुरेश वर्मा समिति प्रबंधक राजेंद्र कुमार पांडे सुमित्रा संतोष वर्मा सरपंच मुंडा रोमी पांडे एंजराम वर्मा दिलीप साहू भूपेंद्र वर्मा महेश्वर रजक अमरनाथ साहू चंद्रिका बाई पटेल सरपंच भालुकोना मनोज साहू अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब मानाराम पटेल छेदुराम पटेल भोजराम पटेल हेमलाल पटेल राजेन्द्र पटेल लक्ष्मण साहू शत्रुहन यादव एवं कृषकगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।