
*श्री राम नाम सप्ताह ज्ञान यज्ञ में ग्राम कोरदा पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल।*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन: ग्राम पंचायत कोरदा श्री रामचंद्र की सभी चेष्टाएं धर्म, ज्ञान, नीति, शिक्षा, गुण, प्रभाव, तत्व एवं रहस्य से भरी हुई हैं। उनका व्यवहार देवता, ऋषि, मुनि, मनुष्य, पक्षी, पशु आदि सभी के साथ ही प्रशंसनीय, अलौकिक और अतुलनीय है। उक्त आशय का उद्गार ग्राम कोरदा लवन में राम नाम सप्ताह यज्ञ में पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर अग्रवाल ने व्यक्त किया उन्होंने अपने सारगर्भित उद्बोधन में उपस्थित श्रोतागणों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि देवता, ऋषि, मुनि और मनुष्यों की तो बात ही क्या-जाम्बवान, सुग्रीव, हनुमान आदि रीछ-वानर, जटायु आदि पक्षी तथा विभीषण आदि राक्षसों के साथ भी उनका ऐसा दयापूर्ण प्रेमयुक्त और त्यागमय व्यवहार हुआ है कि उसे स्मरण करने से ही रोमांच हो आता है। भगवान राम की कोई भी चेष्टा ऐसी नहीं जो कल्याणकारी न हो। ग्राम बोरदा पहुंचने पर ग्राम के नागरिकों द्वारा आतिशबाजी फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया अग्रवाल ने सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की आज के इस अवसर पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुलोचना यादव युवा मोर्चा के जिला महामंत्री प्रशांत यादव लवन मंडल के महामंत्री गोविंद धृतलहरें भाजपा के मंडल मंत्री सर्वेंद्र साहू नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रामकुमार साहू पार्षद गयेश्वर साहू राम नाम सप्ताह आयोजन समिति के अध्यक्ष अश्वनी वर्मा टेकराम वर्मा मुन्ना वर्मा पूर्व सरपंच महेश ध्रुव सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, रामदुलार वर्मा धर्मेंद्र वर्मा बैजनाथ वर्मा गेंद लाल वर्मा मोहनलाल वर्मा सेवा निवृत शिक्षक जीवन लाल वर्मा रविंद्र नाथ वर्मा टेकन वर्मा कार्यक्रम के संचालक पीतांबर वर्मा शत्रुघन यादव योगेश वर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामवासी गण श्रोता समाज उपस्थित थे।