लवन

घर अंदर घुसकर नगदी रकम ₹20000 एवं अन्य घरेलू सामान को चोरी कर ले जाने वाले दो शातिर आरोपी को लवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया…….

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन:- प्रार्थी त्रिलोचन वैष्णव निवासी खेरा ने दिनांक 1/3/23 को रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 15/2/23 को ग्राम खैरा में इसकी मां घर में ताला लगा कर इसके पास रायपुर गई थी कुछ दिनों बाद दिनांक 22/2/23 के शाम को वापस आई तो देखी घर का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर एक की तो बिस्तर में रखे नगदी ₹20000 नहीं था एवं घर में लगे एलईडी टीवी एवं कांच का बर्तन लोटा एवं थाली नहीं था जुमला 43000 रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पता तलाश में लिया गया था । पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में लवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में चोरी गई मसरूका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी कि आज दिनांक 4/3/22 को मुखबिर सूचना पर संदेही डोमार वैष्णव एवं नवीन कुमार डेहरिया को पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए एवं मुताबिक मेमोरेंडम ₹1000 नकदी आरोपी डोमार वैष्णव से एवं झाड़ में छुपा कर रखे काश की थाली को बरामद किया गया दोनों आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया।
अपराध क्रमांक 150/23 धारा 457,380,34 भा द वि
नाम आरोपी- 01. डोमार वैष्णव पिता राम धार वैष्णव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खैरा चौकी लवन

  1. नवीन कुमार डहरिया पिता देवनाथ उम्र 28 वर्ष निवासी हटौद चौकी लवन

उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक परमानंद रथ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!