Uncategorized

एसडीओपी दीपक मिश्रा ने ली होली शांति समिति बैठक…….

रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट

धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने आज घरघोड़ा थाना में शांति समिती की बैठक ली

रंगों के त्योहार होली को लेकर घरघोड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओपी की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष , भाजपा नेता सहित दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रशासन से त्योहार के मौके पर होली में शराबियो के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया। तथा कहा गया कि होली के मौके पर शराब पीकर विवाद व हंगामा का बडा कारण बनता है,। इसे प्रशासन विशेष ध्यान दें। इसके अलावा हाई स्पीड बाइकर्स पर लगाम लगाने की भी मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।

रंगो का त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन और वरिष्ठजनों द्वारा सामंजस्य बना कर सौहार्द पूर्ण निर्णय लिया गया । बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिव शर्मा , उपाध्यक्ष उस्मान बेग , सोमदेव मिश्रा, मनमोहन सिंह राजपूत , विजय डनसेना , अन्य गणमान्य नागरिक पत्रकार शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!