अलग-अलग दो प्रकरण मे दो शराब कोचिया चढ़े पुलिस के हत्थे
एक आरोपी से मोटरसाइकिल सहित 32 पाव देसी मदिरा मसाला शराब जब्ती……
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
दूसरे आरोपी से 35 पाव देसी मदिरा मसाला शराब जप्त
सुहेला:-आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए त्यौहार शांतिपूर्ण मनाए जाने के उद्देश्य से क्षेत्र में अवैध गतिविधि एवं नशीली पदार्थो पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर मुखबिर सूचना पर ग्राम गड़ा भाटा से आरोपी मानसिंह कुर्रे पिता जनक राम कुर्रे उम्र 25 वर्ष के कब्जे से एक मोटरसाइकिल सहित 32 पाव देसी मदिरा मसाला शराब एवं आरोपी आधारी कुर्रे पिता सुकलाल कुर्रे उम्र 58 वर्ष साकिनान गाड़ाभाटा के कब्जे से 35 पाव देसी मदिरा मसाला शराब अवैध बिक्री करते पाए जाने पर जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 182 भीम कुमार साहू आरक्षक 522 432 438 605 का विशेष योगदान रहा।