17 युवतियों को मेट्रोमोनी साइड के ज़रिए शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ठग के खिलाफ चिरमिरी थाने में एक और केस दर्ज…..
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजीव यादव की रिपोर्ट
धर्मजयगढ़:- मेट्रोमॉनी साइड के जरिए 17 युवतियों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनसे लाखो की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय ठग के खिलाफ एक तरफ जहां कई और खुलासे हो रहे है वहीं चिरमिरी की एक और युवती ने उक्त युवक पर धोखे से पांच लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाते हुए उस पर चिरमिरी थाने में केस दर्ज कराया है आपको बता दे की बीते दिनों धरमजयगढ़ की एक नौकरीपेशा महिला ने रोहित लकड़ा उर्फ इन्द्रनाथ जाड़ी निवासी नारायणपुर माधवटोली के खिलाफ मेट्रोमोनी साइड के जरिए फंसाकर लाखो रुपए की ठगी करने का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद जब धरमजयगढ़ पुलिस आरोपी को पकड़ी तो जांच के दौरान 17 युवतियों से धोखाधड़ी कर प्रेमजाल में फसाने और उन युवतियों से कई लाखो की ठगी करने की बात सामने आई जिसके बाद आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गय है वहीं इस घटना के बाद चिरमिरी थाने में एक युवती ने आरोपी के खिलाफ 420 का केस दर्ज कराया है।