धर्मजयगढ़ हाथी ने आज फिर आदिवासी किसान के खेत की फसल को पहुंचाया नुकसान…..
राजगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
रायगढ़/धरमजयगढ वन मंडल अंतर्गत छाल वन परिक्षेत्र ग्राम पंचायत कीदा की घटना है, कई दिनों से हाथी यही क्षेत्र में विचरण कर रहे है,जिससे किसानों की समस्या बढ़ती जा रही है, डर को माहौल बना हुआ है। क्योंकि अब किसानों की सभी फसल अब हाथी खाने के लायक उग गया है, यहां तक हैरान की बात यह है की आलू को भी हाथी कोड़ कर अपना भोजन बना लेता है, हाथी खाता कम है और अपने पैरो तले नुकसान ज्यादा पहुंचता है।
पीड़ित किसान द्वारा बताया गया की कई दिनों से हाथी उसके बाड़ी में आ रहा है, कई दिनों से हाथी आ चुका ना ठीक वैसे ही आज उसकी बाड़ी में करीब रात्रि 11 बजे दो हाथी बाड़ी की घोरना को तोड़कर अंदर घुसा और केला,भुट्टा,मुमफली की फसल को नुकसान पहुंचाया।।
किसान द्वारा बताया गया की जो मौजा मिलती है वे कई महीनो बाद मिलती है और बहुत कम दर से मिलती है, जिससे हमारी फसल की सही कीमत नही मिलती।। पीड़ित किसान महेन्द्र सिदार ग्राम कीदा, वन परिक्षेत्र छाल, वन मंडल धरमजयगढ।