
सील किए गए क्लिनिक धड़ल्ले से हो रहे हैं संचालित…..
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
आखिर किसकी जिम्मेदारी है झोलाछाप डॉक्टरों की नियमित मॉनिटरिंग करना??..नर्सिंग होम एक्ट का वर्षों से जिले में हो रहा खुला उल्लंघन?? लंबे अरसे से नर्सिंग होम एक्ट उल्लंघन का आखिर एक भी मामला क्यों दर्ज नहीं हो सका??
रायगढ़:- आज से लगभग 2 वर्ष पहले तत्कालीन कलेक्टर जिला रायगढ़ भीम सिंह के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने संपूर्ण जिले में लगभग 3 दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लिनिक सील किया था, सील किए गए लगभग झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक वर्तमान में धड़ल्ले से चलाए जा रहे! क्या इन अवैध क्लिनिको को सील कार्यवाही करना महज एक दिखावा खानापूर्ति था???
पूर्व कलेक्टर भीम सिंह द्वारा 2 वर्ष पूर्व झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए गठित की गई संयुक्त टीम जिसमें राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी और पुलिस टीम को शामिल किया गया था. क्या यह संयुक्त टीम चंद दिनों की औपचारिक कार्यवाही के लिए बनाया गया था??? झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज से कई मरीज असमय मौत की खबरें सामने आती रहीं है, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन झोलाछाप डॉक्टरों पर पूर्णतः नकेल कसने में नाकाम नजर आ रही है!! अब या देखने लाजमी होगा कि इस तरह झोलाछाप डॉक्टरों डॉक्टरों का आतंक आखिर कब तक चलता रहेगा??