Uncategorized

दहेज में कार नही लाने पर पति ने पत्नी को दो वर्ष के मासूम बच्चे के साथ घर से निकाला

रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट

धर्मजयगढ़:- शादी के चार साल बाद दहेज में कार नही देने पर विवाहिता और उसके खुद के दो वर्ष की मासूम बच्ची को घर से निकालने का एक मामला सामने आया है जिसके बाद विवाहिता और उसके पिता थाने और स्थानीय मीडिया के जरिए न्याय की गुहार लगा रहे है दरअसल यह पूरा मामला धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र से लगे ग्राम लामबहरी का है जिसमे निशा यादव पिता शिव यादव की शादी 2018 में पूरे रीति रिवाजों के साथ घनश्याम यादव सीतापुर तहसील के ग्राम जजगा से हुई थी दोनो का दाम्पत्य जीवन कुछ समय के लिए ठीकठाक भी चला उसके बाद विविहिता को उसके पति के द्वारा दहेज में कार नही लाने की बात को लेकर खटपट शुरू हुई जो धीरे धीरे मारपीट तक पहुंच गई इसके बाद विवाहिता ने अपने मायके में यह बात बताई तो आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण मायका पक्ष कार नही दे सका ऐसे में विवाहिता के पति ने उसे दो वर्ष की मासूम बच्चे के साथ घर से निकाल दिया है।जिसके बाद घटना की लिखित शिकायत सीतापुर,धरमजयगढ़ थाने सहित रायगढ़ पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर से की गई है वहीं न्याय नहीं मिलता देख विवाहिता ने अब मीडिया का सहारा लिया है ताकि दहेजरूपी जंग से वो डटकर मुकाबला कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!