बलौदा बाजारभाटापारा

आधुनिक एवं जैविक कृषि का अध्ययन करनें जिले से 24 प्रगतिशील किसानों का दल जबलपुर रवाना


बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान

बलौदाबाजार,12 मार्च 2023/जिला बलौदाबाजार भाटापारा के कृषि विभाग में संचालित जैविक खेती मिशन योजना अंतर्गत जैविक खेती में नवाचार को बढ़ावा देने एवं जैविक खेती से अपनी आय में वृद्धि करते हुए आत्मनिर्भरता की अग्रसर होने हेतु विकासखंड कसडोल के 24 कृषकों एवं 3 विभागीय अमलो का दल को जबलपुर मध्यप्रदेश के रवाना किया गया। इस मौके पर उपसंचालक कृषि जोशेफ टोप्पो ने सभी किसानों को बधाई देतें हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उन्होंने बताया गया कि राज्य के बाहर प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के तहत् 11मार्च से 20 मार्च तक कृषकों को जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय जबलपुर, बोरलॉग इंस्टिट्यूट फॉर साउथ एशिया (BISA)जबलपुर,कृषि विज्ञान केंद्र जबलपुर एवं अन्य संस्थानों में जैविक खेती से जुड़े वैज्ञानिकों से प्रशिक्षण प्राप्त करैंगे। साथ ही जैविक तरीको के उचित समावेशन के साथ उत्पादित विभिन्न फसलों के प्रक्षेत्र का भ्रमण भी करेंगे एवं उन्नत तकनीकों का अनुसरण कर जैविक फसलों के उत्पादन में वृद्धि कर सकतें है। जैविक खेती करने वाले कृषकों के लिए यह प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम लाभ कारी सिद्ध होगी तथा कृषकों जैविक खेती को और बेहतर तरीके से संपादन करने हेतु प्रोत्साहन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!