भाटापारा

*धोखाधडी कर 18 लाख का माल खपाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
दोनो आरोपी को भेजा गया जेल*

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़

भाटापारा:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी थाना प्रभारी को धोखाधडी 420 भादवि के प्रकरण में आरोपी का शीघ्र पता तलाश कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुआ था निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मंडावी के कुशल नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण के अपराध क्रमांक 465/2022 धारा 407 419 420 467 471 120 बी 201 34 भादवि के फरार आरोपीगण सिबाचरण साहू पिता हरेकृष्णा साहू उम्र 45 साल पता ग्राम बईदीपाडा थाना निमापाडा चौकी छारीचाक जिला पुरी उडीसा समीर रौत्रा उर्फ हलवा पिता गोविंदा रौत्रा उम्र 40 साल पता ग्राम अटईहुडा थाना निमापाडा जिला पुरी उडीसा को गिर फ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।
दिनांक घटना समय 18/08/2022 को शाम 06/00 बजे फर्जी ट्रक क्रमांक AP 39 Y 0689 के चालक सौम्या रंजन मलिक निवासी पंगीरा सेंडथीरा बोथ , बोथ ओडिसा ने अपने वाहन में भाटापारा के विभिन्न दाल मिल पोहा मिल से उडदगोटा , मुंगागोटा , राजमा , पोहा, काबुली चना कुल कीमती 18 08 119 (अठ्ठारह लाख आठ हजार एक सौ उन्नीस रूपये) को लोड कर उडीसा भुनेश्वर के लिए निकला था जो गंतब्य स्थान पर न पहुंचाकर अन्यंत्र कंही ले गया है कि प्रार्थी विकास अग्रवाल पिता किशन अग्रवाल उम्र 40 निवासी संजय वार्ड भाटापारा के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
उक्त प्रकरण में दो आरोपी संबीत खटोई पिता सुबल खटोई तथा प्रकाश कुमार राम उर्फ कालु पिता पदमालाभा राम को पूर्व गिर फ्तार कर आरोपीगण के कब्जा से दो ट्रक और एक MG कार जप्त कर कार्यवाही किया गया है दिनांक 20/02/2023 को आरोपीगण सिबाचरण साहू और समीर रौत्रा उर्फ हलवा के कब्जा से 03 पैकेट पोहा, 27 किलो गुड, 02 पैकेट काबुली चना, 03 पैकेट चना, 03 पैकेट राजमा, 03 पैकेट सफेद मटर , 01 पैकेट मुंग, 03 पैकेट उडद दाल को जप्त कर कार्यवाही किया गया है । आरोपीगण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!