लवन

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता, भूलन द मेज के डायरेक्टर मनोज वर्मा बनाएंगे गुरुबाबा घासीदास के जीवनी पर फ़िल्म

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट

लवन सतनामी सामाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर बसंल ने ली बैठक,जन्मस्थली निर्माण में तेजी लाने का लिया गया निर्णय
बलौदाबाजार 24 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री रजत बंसल की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभागार में गिरौदपुरी में संत शिरोमणि गुरू घासीदास जन्म स्थली निर्माण कार्य एवं गुरू घासीदास बाबा जी के जीवन संबंध में फिल्म निर्माण संबंधी सामाजिक परिचर्चा हेतु सामाजिक जनप्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में श्री बंसल ने गिरौदपुरी में संत गुरु घासीदास जी की जन्म स्थली निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता है बहुत जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण करनें एवं राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता,भूलन द मेज के डायरेक्टर मनोज वर्मा के निर्देशन में संत शिरोमणि गुरुबाबा घासीदास के जीवनी पर फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सतनामी समाज से जुड़े कलाकार, कथाकार की पहचान कर प्रोत्साहित करनें की योजना बनाई जा रही है।
गौरतलब है कि वर्तमान में गिरौदपुरी में बाबा गुरू घासीदास जी के जन्म स्थली निर्माण प्रक्रियाधीन है। जिसकी गति बेहद धीमी है।
“भूलन द मेज” नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता मनोज वर्मा करेंगे गुरु घासीदास जी की जीवनी पर फिल्म निर्माण
बाबा गुरू घासीदास जी की जन्म स्थली गिरौदपुरी की पहचान पूरे विश्व में है और यह स्थान आस्था का प्रतीक भी है। वर्तमान में गिरौदपुरी धाम पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है
कलेक्टर बसंल ने गिरौदपुरी धाम को प्रमुखता से रखते हुए बड़े स्तर पर गुरु घासीदास जी की जीवन चरितार्थ पर फिल्म निर्माण कराने की बात कही।
इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी समुदाय (भुजिया समुदाय) के जीवन पर केंद्रित छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित फिल्म “भूलन द मेज” बनी फिल्म की राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता स्वपनिल फिल्म प्रोड्यूसर का चयन किया गया है इसके प्रोड्यूसर छत्तीसगढ़ के जाने माने फिल्मकार मनोज वर्मा है। कलेक्टर बसंल द्वारा गिरौदपुरी धाम का अवलोकन कर बारिकता से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व विकास निर्माण की प्रकिया कि इस सराहनीय प्रयास के लिए सतनामी समाज के जन प्रतिनिधियों ने आभार जताया। उक्त बैठक में संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे,फ़िल्म निर्देशक मनोज वर्मा, प्रगतिशील सतनामी सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बंजारे,एसटी एससी संघर्ष समिति प्रदेश अध्यक्ष मोहन राय,सरजू प्रसाद घृतलाहरे,दुर्गा महेश्वर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!