![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230324-WA0218-780x470.jpg)
लवन
*ग्राम कोलिहा में महामाया मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतु आमंत्रित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन ;- ग्राम कोलिहा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कृष्ण गौरीशंकर अग्रवाल से आज ग्राम कोलिहा के नागरिकों ने मिलकर दिनांक 29 मार्च को ग्राम में आयोजित महामाया मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन कार्यक्रम में आने हेतु आमंत्रित किए। जिस पर अग्रवाल ने उनका आमंत्रण सहर्ष स्वीकार कर आने हेतु अपनी सहमति दी। आज के इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मंत्री श्याम भाई साहब कसडोल भाजपा मंडल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल आयोजन समिति के सदस्य पदाधिकारी हरिकिशन वर्मा लोमस वर्मा रुद्र शंकर वर्मा मनीराम वर्मा युधिष्ठिर वर्मा रामसनेही वर्मा किशोर कुमार वर्मा तिलकराम वर्मा उपस्थित थे।
Shikhar express news Youtube