लवन

भूपेश बघेल की सरकार किसान हितैशी :अजय ताम्रकार

कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट


लवन:-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेले ने बीते दिवस विधानसभा में किसानों के हित में बड़ी घोषणा की। बघेल ने घोषणा किया कि आने वाले 2023-24 में छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्वींटल की दर से धान की खरीदी की जायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषण का स्वागत करते हुए लवन में निवासरत कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार ने कहा कि बघेल ने यह साबित कर दिया कि वह किसानों का सच्चे हितैषी है। राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान ही है। ताम्रकार ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरा भारत खाद्य संकट की ओर अग्रसर हो रहा है। इसका मुख्य वजह यह है कि कृषि का अलाभप्रद होना है। कांग्रेस की सरकार बनते ही भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया। सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को सशक्त बना रही है। उन्हें इनपुट सब्सिडी का लाभ भी दिया जा रहा है। भूपेश बघेल की सरकार अब समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 15 क्वींटल से बढ़ाकर 20 क्वींटल की जाएगी। 20 क्वींटल करने की मांग किसानों के द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी। जिसे भूपेश बघेल की सरकार ने पूरा करके दिखा दिया। ताम्रकार ने आगे बताया कि हमारी सरकार आवसहीनों, उज्जवला गैस योजना और शौचालय के हितग्राहियों का सर्वे कराया जाएगा। आवास योजना में जितने भी पात्र हितग्राही होंगे उन्हे क्रमबद्व रूप से आवास दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित करने में छत्तीसगढ़ पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। हमारी सरकार तेन्दुपत्ता संग्राहको को सामाजिक सुरक्षा योजना प्रारंभ की जिसमें करीब 6 हजार हितग्राहियों को लाभन्वित किया गया। कांग्रेस की सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराने प्रधानमंत्री आवास योजना में 3238 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। कांग्रेस की सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओ को एक अप्रैल से 2500 रूपये भत्ता दिया जावेगा। इस योजना के अंतर्गत 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं उत्तीर्ण तथा 2.50 लाख से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले बेरोजगार युवाओ का 2500 रूपये प्रतिमाह कांग्रेस सरकार के द्वारा दिया जावेगा। ताम्रकार ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबो, किसानों, युवाओं के हित में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!