भाटापारा

भगवान झूलेलाल जयंती समारोह में शामिल हुए सुनील माहेश्वरी, शोभायात्रा का किया भव्य स्वागत……

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़

सिंधी समाज के प्रमुखों को गुलाब फूल, फूल बारिश से किया सम्मानित

भाटापारा:- चेट्रीचंड के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील‌ माहेश्वरी ने सिंधी समाज के भव्य स्वागत करते हुए ,कार्यक्रम में तीनों दिन शामिल हुए।‌ वे पहले दिन समाज के गुरु लाल साईं से आशीर्वाद लिए। वहीं दूसरे दिन बाइक रैली का बैंड बाजा और पांच क्विंटल फूल की बरसात कर भव्य स्वागत किया। तीसरे दिन झूलेलाल जयंती के अवसर भाटापारा में निकली भव्य शोभायात्रा का धूमधाम से ऐतिहासिक स्वागत किया।
स्वागत में नगरपालिका की अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं 10 पार्षद भी शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी ने सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल की जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल होकर भगवान झूलेलाल की पूजा अर्चना की। इसमें पहले दिन समाज के गुरु चकरभाठा धाम से आए लाल साईं के सानिध्य में पूजा अर्चना कर संत का आशीर्वाद प्राप्त किया।

वहीं दूसरे दिन चैट्रीचंड्र पर निकाली गयी बाइक रैली का भाटापारा स्थित अपने निवास कार्यालय के पास भव्य स्वागत किया, यहां रैली में शामिल समाज के लोगों को मीठा रस पिलाने के साथ ही उनके ऊपर फूलों की बारिश कर स्वागत की गयी। वहीं भगवान झूलेलाल की जयंती अवसर पर समाज के द्वारा निकाली गयी जीवंत झांकी के साथ शोभायात्रा में सुनील माहेश्वरी शामिल हुए। वे सुहेला तिराहे पर समाज के सभी लोगों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। माहेश्वरी के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शोभायात्रा के स्वागत में फूलों की बारिश और शामिल लोगों को ठंडा पेय पदार्थ पिलाया। सुनील माहेश्वरी ने शोभायात्रा में शामिल सिंधी समाज के सम्मनित प्रमुखों को फूल माला और साल से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज भाटापारा के व्यापार की रीढ़ की हड्डी है। सिंधी समाज के लोगों ने पोहा और दाल‌ मिल खोलकर क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया है। इस तरह से वे यहां व्यापार के माध्यम से न सिर्फ रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं बल्की यहां से निकलने वाले पदार्थों से देशभर में भाटापारा का नाम रोशन सिंधी समाज के लोग कर रहे हैं। उनके मेहनत और इमानदारी से किए कामों के कारण आज भाटापारा देश भर में अलग पहचान बना चुका है।
क्योंकि सिंधी समाज प्रदेश में मौलिक रूप से व्यवसायिक समाज है। वह जब आयोजन करता है तो वह एक अलग ही पहचान बनाती है। उनके आराध्य देव झूलेलाल की जयंती अवसर पर पहले ही प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने छुट्टी घोषित कर दी है। ऐसे में खुशी को ‌और बढ़ाने का‌ सौभाग्य हमें मिला, हमारा प्रयास है कि भगवान झूलेलाल की कृपा से हर समाज तक खुशहाली जाए। भगवान झूलेलाल की कृपा सभी समाज पर बरसे, जिससे पूरे विधानसभा क्षेत्र में खुशहाली और बढ़े। इस दौरान अनिल रोचलानी, राजा बजाज, अनिल रोचवानी, रंजीत पवानी, नरेश आर्य, रोशन अडवानी, , रंजीत दवानी, कैलाश बालानी, परसराम मंधान, रामचंद मलानी, छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रीचंद छाबड़िया, दिलीप कुमार मंधान आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ बसन्त भृगु, सिंधु आयोग सदस्य रोशन हबलानी, जिला उपाध्यक्ष अशोक ध्रुव, सभापति सीरीज जांगड़े, सुनील गुप्ता, राजकुमार शर्मा, अशोक तिवारी, पार्षद दीपक निर्मलकर, गेन्दू साव, केतुमान साहू, दीपक वर्मा, पार्षद गेंदु साव, एल्डरमैन मुकेश साहू, गिरीश पार्प्यानी, मनीष पंजवानी, पार्षद प्रमेन्द्र तिवारी, जिला सचिव आबिद खान, संतोष सोनी, राजेन्द्र वर्मा, अय्यूब बांठिया, हंसराज बंसल, प्रभारी महामंत्री प्रशांत गांधी, अशोक साहू, सुरेश वाधवानी, जिला सचिव लक्ष्मी पाण्डेय, महिला अध्यक्ष प्रमिला साहू, हिरमत साहू, सतरुपा वर्मा, पूर्णिमा श्रीवास, ईश्वर सेन, संतोष यादव, रवि ध्रुव, अरिफ खान, गुलशन बिजौरा, शदाब जलियावाला, अल्ताफ खान, राहुल साहू, गिरिराज चावड़ा आदि ने फूलों की बारिश और स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!