युवा कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी का जलाया पुतला……
कसडोल /लवन ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन। राहुल गांधी के विरूद्व केन्द्र सरकार के द्वारा साजिश कर झूठे केस करवाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को विधानसभा कसडोल के अन्तर्गत आने वाले युवा कांग्रेसियो के द्वारा लवन के तहसील चौक पर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया। युवा कांग्रेस नेताओ ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करते आ रहे है। उन्हें ईडी और सीबीआई के द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। गुजरात के झूठे मामले में हमारे नेता को दो साल की सजा सुनाई गई। जिसके बाद उसकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई। निश्चित तौर पर यह लोकतंत्र की हत्या एवं सत्ता के नशे में चूर तानाशाही रवैया केन्द्र में बैठी मोदी सरकार कर रही है। जिसके विरोध में विधानसभा अध्यक्ष किरण यादव के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियो ने शनिवार को लवन के तहसील चौक में प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।
युवा कांग्रेसी मोदी का पुतला दहन करने में सफल रहे। वही, पुलिस पानी से बाल्टी लेकर पीछे दौड़ती नजर आई तब तक युवा कांग्रेसियों के द्वारा मोदी का पुतला दहन किया जा चूका था। इस दौरान किरण यादव, अजय ताम्रकार, अभिषेक पाण्डेय, अजय बार्वे, उमेश रात्रे, धर्मेन्द्र खुंटे, श्यामु विश्वकर्मा, विजय साहू, अश्वनी महिलांगे, दुर्गा मानिकपुरी, महेश कुर्रे, संदीप खुंटे, केशव रात्रे, यावेश पे्रमी, धनेश्वर साहू, राजेश कुर्रे, कली मुल्ला अंसारी, मनीष कात्रे, दिले साहू, युवराज, दिनेश नेताम, मोहित रजक, अजय सोनवानी, कोमल रात्रे, रविन्द्र जोशी, संदीप साहू, दीपक अनंत आदि शामिल थे।