फर्जी पट्टा पर कार्यवाही नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने कलेक्टर कार्यालय में अनशन पर बैठने की दी चेतावनी
कसडोल/लवन से तारचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन। ग्राम पंचायत कोरदा में पूर्व सरपंच के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए पहले से जारी हो चूके भूमि का लोगों से साठंगाठ कर दूसरा पट्टा जारी कर दिया गया। वहीं, फर्जी पट्टा के आधार पर एक व्यक्ति के द्वारा मकान निर्माण भी करा रहा है। जिसे रोकने के लिए पट्टाधारी महिला ने कलेक्टर, एसडीएम, तहसील लवन में आवेदन देकर फर्जी पट्टा जारी करने वाले पूर्व सरपंच तथा चल रहे निर्माण कार्य को बंद कराने के लिए आवेदन 13 फरवरी, 21 फरवरी तथा 28 मार्च को दिया गया है। जिस पर प्रशासन के द्वारा अभी तक कुछ भी कार्यवाही नहीं किय गया।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोरदा शिकायतकर्ता बेदिन बाई वर्मा पति टेकराम वर्मा उम्र 65 वर्ष ने बताई की उसे ग्राम पंचायत कोरदा में सन् 1987 में पट्टा जारी हो चूका है। जिसका खसरा नम्बर 1301/1ग है, उक्त भूमि ढाई डिसमिल जमीन है। यह जमीन महिला को नसबंदी कराने के बाद प्रशासन के द्वारा उसे दिया गया था। वही, वर्तमान में ग्राम पंचायत कोरदा का पूर्व सरपंच महेश ध्रुव के द्वारा अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में फर्जी प्रस्ताव बनाकर गांव के 399 लोगां से आवेदन लेकर 35 लोगो के नाम पर फर्जी पट्टा जारी किया गया है। जिनमें से 5 पट्टा पूर्व सरपंच के द्वारा इन लोगों से मोटी रकम लेकर शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों के नाम से जारी किया गया है। जबकि उक्त भूमि का पट्टा शिकायकर्ता बेदिन बाई के नाम पर 1987 में ही जारी हो चूका है। पट्टा जारी हो चूके भूमि का आखिर कैसे दूसरा पट्टा बन सकता है। पैसे के लालच में पूर्व सरपंच ने एक ही परिवार के 5 लोगों के नाम पर फर्जी रूप से पट्टा जारी किया गया है जो कि गलत व काफी अनुचित प्रतित हो रहा है। अभी वर्तमान में उक्त परिवार के द्वारा फर्जी पट्टा के आधार पर छज्जा लेवल तक मकान करा लिया गया है। शिकायतकर्ता बेदिन बाई के द्वारा चल रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर फर्जी पट्टा जारी करने वाले जिम्मेदार लोगों के ऊपर कार्यवाही के लिए तीन बार कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत किया जा रहा चूका है। शिकायत के बाद भी अभी तक जिम्मेदारों के द्वारा फर्जी पट्टा के संबंध में जांच नहीं किया जा रहा है। उक्त मामले के संबंध में दोषियों पर एक सप्ताह के भीतर यदि कार्रवाई नहीं होता है तो 04 अप्रैल 2023 को कलेक्टर कार्यालय में बैठकर अनशन पर बैठने की बात कही गई है। वही, शिकायकर्ता बेदिन बाई के द्वारा उक्त भूमि के सीमांकन के संबंध में भी तहसील में आवेदन दिया गया है। सीमांकन के लिए आवेदन उपरांत भी आर.आई के द्वारा सीमांकन कार्य नहीं कराया जा रहा है, उसके द्वारा शिकायतकर्ता को कहा जाता है कि समय आने पर सीमांकन किया जावेगा कहकर बोला जा रहा है।
इस संबंध में तहसील लवन में पदस्थ तहसीलदार सौरभ चौरसिया का कहना है कि शिकायतकर्ता बेदिन बाई वर्मा का शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है, प्रकरण भी चल रहा है। जांच उपरांत ही कुछ बता पाउंगा।
तहसीलदार, सौरभ चौरसिया
तहसील कार्यालय लवन