ग्राम गिंदोला में रामायण कथा श्रवण करने पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
लवन :-ग्राम गिंदोला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ गौरीशंकर अग्रवाल आज ग्राम गिंडोला पहुंचकर ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण कथा का श्रवण किए। उन्होंने सर्वप्रथम भगवान रामचंद्र का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली सुख शांति समृद्धि की कामना की। ग्राम गिंदोला पहुंचने पर रामायण समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों द्वारा आतिशबाजी फुल माला के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। आज के इस अवसर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गिरधारी वर्मा, भाजयुमो के जिला कोषाध्यक्ष अनुपम बाजपेई मंडल लवन मंडल के अध्यक्ष विजय यादव, पटेल समाज के पूर्व अध्यक्ष नकछेद पटेल संचालक नेतराम पटेल भोजराम पटेल ललित धृतलहरें ग्राम के सरपंच धनाराम पटेल मोहन ध्रुव, दयाल प्रसाद पटेल सहदेव पटेल बृज राम डहरिया, छोटेलाल पटेल भगवती पटेल कीर्तन मंडली के अध्यक्ष विष्णु कुमार पटेल सत्यनारायण पटेल हरि कीर्तन पटेल उत्तम पटेल महिला समिति प्रमिला पटेल हीराबाई पटेल आशा बाई पटेल रामायण समिति का अध्यक्ष लीलाराम ध्रुव उपाध्यक्ष जितेंद्र पटेल कोषाध्यक्ष ईश्वर पटेल सचिव हरदयाल पैकरा सह सचिव प्रवीण कुमार पटेल आचार्य श्री तिलेश कुमार शर्मा सहित भारी संख्या में ग्रामवासीगण श्रोता समाज उपस्थित थे।