भाटापारा

पंचायत सचिव हड़ताल पर पंचायतों के विभिन्न काम प्रभावित

भाटापारा :-ब्लॉक के पंचायत सचिव बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल परपंचायत सचिव की हड़ताल में चलने चलाने से प्रशासन के महत्वकांक्षी योजनाओं प्रभावित हो रही हैं। गोबर खरीदी रिपा कार्य गौठान के समस्त कार्य मनरेगा के कार्य जन्म मृत्यु पंजीयन राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन दुखद सहारा पेंशन मुख्यमंत्री पेंशन राष्ट्रीय परिवार सहायता श्रद्धांजलि योजना पेयजल व्यवस्था शौचालय निर्माण वन अधिकार पट्टा वितरण स्वामित्व योजना सर्वेक्षण ग्राम सभा बजट निर्माण समस्त निर्माण कार्य एवं वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने से लेखा-जोखा के कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित हैं। विदित हो कि प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पंचायत सूची अपने 1 सूत्री मांग परीक्षा अधीन पश्चात शासकीयकरण को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालय में कामबंद कलमबन्द अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने से पूरा प्रदेश पंचायत कार्यों में ताला लटका हुआ है।

ब्लॉक अध्यक्ष प्रसेन भट्ट ने बताया गया कि चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने घोषणापत्र में शासकीय करण करने का वादा किया गया था मुख्यमंत्री द्वारा उनके निवास में पंचायत सचिव के प्रतिनिधि मंडल से 24 जनवरी 2021 को पंचायत सचिव का दिसंबर 2021 तक शासकीय करण करने का वादा किया गया था पंचायत सचिव/शिक्षक सम्मेलन इंडोर स्टेडियम रायपुर में 29 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से पंचायत सचिव का शासकीय करण करने हेतु घोषणा की गई थी पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे द्वारा वर्ष 2023 में 17 फरवरी को पंचायत सचिव के 70 से अधिक प्रतिनिधि मंडल के समक्ष शासकीयकरण आगामी बजट में पूर्ण करने हेतु अस्वस्थ किया गया था परंतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 6 मार्च को प्रस्तुत बजट में पंचायत सचिव शासकीय करण का कोई प्रावधान नहीं होने से पंचायत सचिव उनके परिवार दुखी एवं आक्रोश है हड़ताल में उपस्थित सचिव भाटापारा सचिव संघ अध्यक्ष प्रशेन सिंह भट्ट , मन्नूलाल वर्मा, लीलाधर वर्मा , बंसी लाल वर्मा, निरंजन ध्रुव रवि शंकर साहू लखेश्वर वर्मा टीकाराम मलहारे , अमरनाथ मनहरे, रोहित चक्रवर्ती, शालिकराम वर्मा, शिवप्रसाद घृतलहरे, जगवती ध्रुव, श्याम रतन लहरी, मनीष दुबे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!