मावली महोत्सव में पहुंचे सुनील माहेश्वरी, आम जन के बीच भुइयां में बैठकर कार्यक्रम देखा।….
सभी के घर परिवार का संकट दूर हो, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दोबारा सरकार बनाए: माहेश्वरी
भाटापारा:- मावली माता मंदिर सिंगापुरपुर में आयोजित जगराता कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी शामिल हुए। इस दौरान सुर बइहा गोरेलाल बर्मन ने रंगा रंग प्रस्तुति दी। इसमें माहेश्वरी आम लोगों के बीच जमीन में बैठकर कार्यक्रम को देखा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुनील माहेश्वरी ने कहा मां मावली से प्रार्थना है कि यहां मौजूद सभी लोगों पर अपनी कृपा बरसाएं। सभी के घर, परिवार का संकट दूर हो। साथ ही भाटापारा में विधायक और प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनाए। यह सरकार अभी प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय ली है, आगे और निर्णय लेगी। अभी अप्रैल माह से बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी। आवास देने के लिए अप्रैल माह से सभी घरों का सर्वे करा रही है, जिसके पास पक्का घर नहीं है उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिया जाएगा। माहेश्वरी ने सरकार द्वारा हाल ही में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरू किए गये उद्योग सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने माता मावली का क्षेत्र वासियों में आस्था और यहां होने वाले आयोजन की जानकारी दी।सुनील माहेश्वरी ने आगे कहा कि आने वाले साल में यहां के कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए आयोजको को परेशानी ना हो इसके लिए शासन स्तर पर प्रयास किया जाएगा। यह ज्ञात हो कि 3 दिन तक संस्कृति विभाग से माँ मावली के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी को नवरात्रि और रामनवमी की बधाई दी।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरीता ठाकुर, निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल, सुनील गुप्ता, ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमर मंडावी, जनपद सदस्य शारदा गुप्ता, मुकेश साहू आदि मौजूद थे।