बेरोजगारी भत्ता नियम को शिथिल करते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त बेरोजगारों को 2500 रूपये प्रतिमाह देने ज्ञापन सौपा।……
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
बलौदाबाजार जिला के लवन में जोगी कांग्रेस द्वारा रैली निकाल कर तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सत्ता में आने के पूर्व अपने चुनावी जन घोषणा पत्र में बेरोजगारो को 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा पत्र में शामिल किया था । लेकिन सत्ता में आने के बाद भी सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं को छलते हुए बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया जा रहा था । चुनावी वर्ष को देखते हुए युवाओं को लुभाने के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।
लेकिन इसमें भी युवाओं के साथ छल करते हुए कठिन नियम बनाकर लाखो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता से वंचित किया जा रहा है । वही जोगी कांग्रेस नियम को शिथिल करते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त बेरोजगारों को उनके पिछले साढ़े चार साल का बेरोजगारी भत्ता को जोड़कर एकमुस्त राशि देने की मांग किया । यदि मांग पूरी नही होती तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करने की बात कही ।
बाईट- 1 सुशील बंजारे (प्रदेश उपाध्यक्ष जोगी कांग्रेस)
बाईट- 2 अनिरुद्ध मिश्रा (तहसीलदार लवन)