![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG_20230406_095736-780x470-1.jpg)
जल्द होगा दिहाड़ी मजदूरों का स्थल परिवर्तन……
भाटापारा:-रेल्वे स्टेशन पार्किंग क्षेत्र के आसपास सुबह मजदूरों की बड़ी संख्या से यातायात की अव्यवस्था लगातार बनी हुई है।लंबे समय से मजदूरों को व्यवस्थित करने की मांग आम जनता के द्वारा की जाती रही है ताकि आवागमन् में बाधा उत्पन्न ना हो। एसडीएम नरेंद्र बंजारा की पहल पर पत्रकारों की मौजूदगी में एवं मुख्य स्टेशन प्रबंधक अजय कुमार के साथ स्थल निरीक्षण किया गया।मौजूदा स्थल से अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए अधिकारियों ने वैकल्पिक स्थलों का निरीक्षण किया। विदित हो कि भाटापारा रेल्वे स्टेशन के सामने सैकड़ों की संख्या में मजदूर मिलो और ठेकेदारों के दैनिक रोजी कार्य करने हेतु खड़े रहते हैं,मुख्य मार्ग होने के कारण यात्रियों व वाहन चालाकों को परेशानी तो होती ही है साथ ही मजदूरों को मजदूरी में उक्त स्थान पर खड़ा रहना पड़ता है।
साथ ही रेल्वे स्टेशन से गौशाला मार्ग में व्याप्त गंदगी को साफ करने का कॉलोनिवासियों ने प्रशासन से आग्रह किया।उम्मीद है आने वाला समय जनता की मांग का ध्यान रखते हुए स्थानीय प्रशासन और रेल्वे अधिकारी समन्वय स्थापित कर उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण करेंगे।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/04/img_20230406_0919486585239670011776143-771x1024.jpg)
रेल्वे स्टेशन मुख्य मार्ग में अव्यवस्था की शिकायत मिली है स्थल निरीक्षण किया गया है,मजदूरों के खड़े होने के लिए समीप में ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।”
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/04/img-20230405-wa01884629520744187644562-528x1024.jpg)
अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व )
भाटापारा