संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने लाटा एनीकट निर्माण के लिए किया भूमि पूजन, 800 हेक्टेयर भूमि में हो सकेगी सिंचाई
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
कसडोल/लवन;- ग्राम लाटा मे महानदी में लंबे समय से एनीकट निर्माण का ग्रामीणों का सपना अब जल्द पूरा हो जाएगा। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने 43 करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाले लाटा एनीकट निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर यदु जिला पंचायत सदस्य ब.बा., विशेष अतिथि सिद्धांत मिश्रा अध्यक्ष जनपद कसडोल, मानस पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस देवीलाल बार्वे महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी ब.बा. प्रताप डहरिया उपाध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस ब.बा. अभिषेक पांडे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन मृत्युंजय वर्मा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन नरेंद्र वर्मा प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस लवन श्रीमती पूर्णिमा भुनेश्वर साहू सरपंच लाटा नारायण मांझी उपसरपंच शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि लाटा एनीकट से 5-6 किलोमीटर क्षेत्र में जल का भराव होगा जिससे लगभग 800 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ और रबी फसल की सिंचाई हो सकेगी। इसके निर्माण से ग्राम लाटा डोंगरीडीह चिचपोल मोहतरा रानीमोहतरा चांटीपाली तिल्दा डोंगरा सहित लवन व कसडोल क्षेत्र के अन्य ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। ग्रामवासियों के निस्तारण हेतु भी जल उपलब्ध रहेगा, कृषि कार्यों से संबंधित आवागमन भी ऊपर से हो सकेगा। एनिकट के निर्माण से भूजल स्तर में व्यापक बढ़ोतरी के फलस्वरूप कुल 800 हेक्टेयर खरीफ एवं रबी फसलों की सिंचाई हो सकेगी साथ ही नगर पंचायत कसडोल व लवन सहित कई ग्रामों में पेयजल हेतु जल उपलब्ध होगा।
इस मौके पर संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने लाटा एनीकट निर्माण की स्वीकृति के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं जल संसाधन विभाग छ्ग शासन के मंत्री मान. रविन्द्र चौबे जी का आभार प्रकट किया एवं समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की सिंचाई संबंधी जरूरतों को पूरा करने छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है और इस पर निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन की ग्रामीण विकास की योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से उन्नति की दिशा में हो रहा है। खेती किसानी को बढ़ावा देने एवं इस दिशा में निरंतर कार्य भूपेश बघेल सरकार कर रही है। शासन के द्वारा पूरे प्रदेश सहित हमारे बलौदाबाजार जिले में सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार अन्नदाता किसानों को आत्मनिर्भर व समृद्धशाली बनाने उनके हित मे लगातार फैसले ले रही है। अभी हमारे प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष किसानों से धान को 2640 रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की तथा अगले वित्तीय वर्ष से 2800 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा सकती है और माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान ख़रीदी की घोषणा किये जो ऐतिहासिक फैसला है , जिससे किसानों में हर्ष ब्याप्त है। प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार विकास की गंगा बह रही है। आप सब को भी कांग्रेस के साथ में चलना है जिससे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो साथ ही शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक संख्या में आप सबको उठाना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोमल प्रसाद वर्मा जनपद सदस्य वीरेंद्र बहादुर कुर्रे सरपंच खैन्दा रूपचंद मनहरे सोसायटी अध्यक्ष कमल नारायण प्रजापति सागर ध्रुव दुर्गा मानिकपुरी लालाराम वर्मा बनवारी बारवे ओमप्रकाश प्रभुवा सुनील डहरिया महेश साहू धनसाय कैवर्त्य राजेन्द्र बंजारे विजय साहू राजेश साहू ईश्वर यादव हरिराम कैवर्त्य, एन के पांडे कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग बी पी
पालसोदकर एसडीओ बलार नहर उपसंभाग कसडोल ए के सिंह एस डीओ सुरेश कुमार पैकरा के एस पात्रे अरुण छाबड़ा ठेकेदार प्रतिनिधि भुनेश्वर साहू सरपंच प्रतिनिधि लाटा देवक साहू देवप्रसाद साहू सोनबाई मांझी पदमा मांझी तिलक राम साहू हर प्रसाद साहू हेमलता साहू सीमा साहू संतोषी साहू बिमला साहू रितेश मांझी संतोष साहू एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।