*थाना लवन पुलिस द्वारा एक फर्जी पुलिस वाले को किया गया गिरफ्तार*
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट
स्वयं को थाना लवन का पुलिसवाला बताकर ग्राम डोंगरा में कर रहा था वसूली
अवैध रूप से शराब बिक्री करने का आरोप लगाकर एवं गाली-गलौच कर, दे रहा था धमकी
थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को ग्राम डोंगरा में मौके से ही किया गया गिरफ्तार
बलौदाबाजार ;- फर्जी पुलिस वाला थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरधा का है निवासीअपराध क्र.- 25/23 धारा 170,451, 294,384,420 भादवि
आरोपी – कमल बंजारे उर्फ अजय बंजारे पिता दर्शन बंजारे उम्र 31 वर्ष ग्राम गोरधा थाना कसडोल प्रार्थीया सुशीला टंडन निवासी ग्राम डोंगरा ने आज दिनांक 04.05.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज दिनांक 04/05/2023 के *सुबह करीबन 8:00 अपने घर में थी तभी एक व्यक्ति इसके घर अंदर आकर अपने आपको लवन थाने का पुलिस वाला बताकर तुम शराब बेचते हो कहकर ₹2000 मांगने* लगा। हम लोग शराब नहीं बेचते हैं, कहां से पैसा देंगे बोलने पर *मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिया* है। उक्त व्यक्ति को घरवालों द्वारा पकड़ कर रखा गया। की रिपोर्ट आरोपी के विरुद्ध धारा 170,451,294, 384,420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना लवन प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना कर आरोपी को पकड़ा गया एवं हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम कमल बंजारे उर्फ अजय पिता दर्शन बंजारे निवासी ग्राम गोरधा थाना कसडोल का रहने वाला बताया एवं जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 4/5/23 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि नरेंद्र मारकंडेय, आरक्षक राकेश पाटले, रवि ध्रुव का विशेष योगदान रहा।