रायपुर स्टेशन एक हफ्ते के लिए बंद
कई ट्रेनों का शेड्यूल किया गया चेंज
रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
4 मई 2023/ रायपुर स्टेशन को दस मई तक के लिए बंद कर दिया गया है जिसके कारण कई ट्रेनों का शेड्यूल चेंज हो गया वही रायपुर के लिए उरकुरा में ट्रेमप्रेरी स्टापेज दिया गया है यह बदलाव आज 4 मई से 10 मई तक जारी रहेगा रायपुर में रेलवे मंडल द्वारा रायपुर एवं रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन और रायपुर यार्ड का आधुनिकरण किया जा रहा है जो 4 मई से 10 मई तक चलेगा इस कारण से रायपुर स्टेशन को ट्रेनों के लिए बंद किए जाने के साथ हो कुछ यात्री ट्रेन भी प्रभावित हुई है.रेल यात्रियों को रायपुर पहुंचने में होने वाली परेशानी के लिए उरकुरा से रायपुर स्टेशन के लिए बसों की सुविधा दी गई है ब्लॉक के दौरान आवश्यक जानकारी लेने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नं. 138 और 0771-2252500 भी जारी किया गया है रेल मंड़ल ने पूछताछ केंद्र व हेल्पबूथ पर भी सभी जानकारी उपलब्ध कराई है. इस दौरान कुछ ट्रेनों को बीच में ही समाप्त कर दिया गया है जिसमे हावड़ा मुंबई रूट की ये ट्रेन शामिल है 5 मई को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल दुर्ग स्टेशन में समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08745 कोरबा-रायपुर मेमू स्पेशल बिलास पुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी 9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08746 रायपुर-कोरबा मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.8 मई को राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.10 मई को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 13287 दुर्ग- राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग के स्थान पर बिलासपुर स्टेशन से राजेन्द्रनगर के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग- बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.9 मई को झारसुगूडा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08862 झारसुगूडा-गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.9 मई को गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगूडा मेमू स्पेशल को गोंदिया के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से झारसुगूडा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी गोंदिया एवं बिलास पुर के बीच रद्द रहेगी.8 मई को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12722 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी दुर्ग से ही सिकंदराबाद के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.9 मई को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18252 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18251 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस को रायपुर के स्थान पर यह गाड़ी बिलासपुर से कोरबा के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.9 एवं 10 मई को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर- डोंगर गड मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से ही डोगर गढ़ के लिए रवाना होगी यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.9 एवं 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.9 एवं 10 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.9 एवं 10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडीसंख्या 08710 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.9 मई को रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन से ही डोगरगढ़ के लिए रवाना होगी अर्थात यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.10 मई को डोगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी.9 मई को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पेसेंजर स्पेशल को मांढ़र स्टेशन समाप्त होगी अर्थात यह गाड़ी मांढ़र एवं रायपुर के बीच रद्द रहेगी एवं यह मांढ़र से ही गंतव्य इसके अलावा भी कुछ ट्रेनों में बदलाव हुआ है उसकी जानकारी हेल्प लाइन नंबर से ली जा सकती है.