भाटापारा

*महिला शशक्तिकरन का नया दौर भूपेश सरकार में-सुशील शर्मा*

भाटापारा-ग्राम तुरमा में महिला समूह द्वारा आयोजित महिला शशक्तीकरण जन जाग्रति सम्मेलन का शुभारंभ कर मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने उपस्तिथ महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा की जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक पूरे प्रदेश में महिला शशक्तीकरण का नया दौर प्रारम्भ हो चुका है आज पूरे देश में प्रदेश की महिलाओं ने इतिहास रच डाला है नीति आयोग द्वारा जारी २०२०-२१ में इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार लेंगिक समानता में हमारा प्रदेश प्रथम स्थान पर है रायगढ़ ज़िले को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है,मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक दिन में ३ हज़ार २२९ बेटियों के हाथ पीले करने पर गोल्डन बुक आफ रिकार्ड् में प्रदेश का नाम दर्ज हुवा है,पिछले लगभग ४ साल में कुपोषण दर में ८.७ प्रतिशत की कमी आई हैअब तक २लाख ११ हज़ार बच्चे कुपोषण के चक्र से बाहर तथा एक लाख महिलायें एनिमिया से मुक्त हुई है,महतारी जतन योजना के माध्यम से एक लाख ७१ हज़ार गर्भवती बहनो को गर्म भोजन तथा रेडी टू ईट टेक होम राशन दिया जा रहा है,
मंडी अध्यक्ष ने आगे कहा कि कोशल्या मातृत्व योजना से दूसरी बेटी के जन्म पर भी ५ हज़ार रुपया की एक मुस्त आर्थिक सहायता का प्रावधान है प्रदेश महिला कोष के लिये वर्ष २०२२-२३ के बजट में ३० प्रतिशत की वृद्धि की गई है अभी तक महिला कोष से स्व सहायता समूहों को लगभग ९ हज़ार ५०० करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया जा चुका है प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में ५० हज़ार रुपये की सहायता राशि भी प्रारम्भ हो चुकी है,राज्य में अचल संपती का पंजियन महिलाओ के नाम पर कराये जाने से स्टांप शुक्ल में १ प्रतिशत छूट देने का प्रावधान किया गया है,महिलाओं को ज़िला खनिज न्यास निधि बोर्ड में ग्राम सभा सदस्यों के रूप में ५० फ़ीसदी आरक्षण से ग्रामीण महिलाओ को नितिया बनाने का बड़ा अधिकार मिला है,महिलाओ की सहायता हेतु ३७० पुलिश थानो में महिला हेल्प डेस्क का संचालन सहित छात्रावासों तथा आश्रमों में महिला होम गार्ड के लिये २८०० नये पदो का सूजन किया गया है,पीड़ित महिलाओ के लिये सखी सेंटर सहित आपातकालीन सहायता हेतु हेल्प लाइन नम्बर १८१ उपलब्ध कराया गया है
येसे क्रांतिकारी कदम हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को ताकतवर और समृद्धशाली बनाने उठाये है आप सभी महिलाओं को येंसी सभी जनकल्याण कारी योजनाओ का पूरा लाभ लेना चाहिये।


कार्यक्रम को पूर्व राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा,पूर्व विधायक चैतराम साहू,कर्मकार मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल,पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी सुनील महेस्वरी,ब्लॉक अध्यक्ष के के नायक,भूनेस्वर वर्मा,जनपद सदस्य ललिता यदु ने सम्बोधित किया,संचालन गणेश शंकर साहू ने किया इस अवसर पर सेकडो महिला उपस्तिथ थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!