पीड़िता के पति को शराब पिलाकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को लवन पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
जिला ब्यूरो चीफ बलौदाबाजार
बलौदाबाजार लवन – थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत एक मामले में पीड़िता ने दिनांक 05/5/23 को रिपोर्ट दर्ज करायी की आरोपी उसके पति को शराब पिलाकर उसके साथ घर आता था और उस पर गंदी नियत रखता था दिनांक 4/5/23 को उसके पति के साथ आरोपी परमेश्वर दास मानिकपुरी उसके घर आया और मौका पाकर उसने पीड़िता का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया पीड़िता जैसे तैसे अपने आप को छुड़ाई फिर आरोपी परमेश्वर घर से भाग गया पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दिया तो उसका पति उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट किया है की रिपोर्ट पर आरोपी गण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 26/23 धारा 354,354(घ), 451,294,323,34 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र चौबे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना लवन प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की तलाश कर आज दिनांक 07/5/23 को पकड़ा गया एवं पूछताछ पर आरोपी परमेश्वर दास मानिकपुरी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 07/5/23 को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सउनि नरेंद्र मारकंडेय का विशेष योगदान रहा।