बलौदा बाजार

हसदा में धोबी समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आगमन को लेकर कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा।

जिला बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट

बलौदाबाजार;- धोबी समाज के इष्ट देव स्वच्छता के जनक संत गाडगे की 147 वी जयंती पर छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के द्वारा 9 मई को ग्राम हसदा के हाई स्कूल भवन में प्रदेश स्तरीय संत गाडगे जयंती एवं विशाल महाअधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होंगे। अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर के द्वारा किया जाएगा। वही कार्यक्रम में प्रदेश के दो दिग्गज मंत्री कृषि मंत्री रविंद्र चौबे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे रजक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष लोकेश कनौजे सहित समाज के पदाधिकारी अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। धोबी समाज में मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर समाज के पदाधिकारियो एवं सामाजिक लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेश पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी जिला राज एवं परिक्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ साथ वरिष्ठ समाज जनों को सौंपी गई है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के कोने कोने से ग्राम हसदा में होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की गूंज सुनाई दे रही है। वही कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ साथ जिला प्रशासन भी जुटे हुए हैं। 6 मई को बेमेतरा जिलाध्यक्ष मेघनाथ निर्मलकर प्रदेशध्यक्ष मनोज निर्मलकर मुख्य चुनाव अधिकारी पीपी बलभद्र प्रदेश सलाहकार अनिल रजक भरत निर्मलकर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि भोजेद्र निर्मलकर प्रदेश प्रवक्ता भागीरथी निर्मलकर राजेंद्र निर्मलकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र निर्मलकर शशि प्रकाश निर्मलकर के द्वारा क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा के निज निवास पहुंचकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। वही कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कलेक्टर पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जिले के तमाम अधिकारियों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ समाज जनों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठककर कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!