बलौदा बाजार

दो वर्ष से पीने की पानी समस्या झेल रहे ग्रामीणों से मुलाक़ात करने पहुंचे — भीम आर्मी प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव ग्राम पंचायत जुड़ा।

जिला बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट

बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौबाजार भाटापारा जिले के लवन तहसील अंतर्गत ग्राम जुड़ा वासियों ने भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश आजाद एवं प्रदेश महासचिव रामस्वरूप आजाद ग्राम जुड़ा पहुंचे , तो
ग्रामीणों ने भीम आर्मी के पदाधिकारियों को बताया कि रोज झेल रहे पीने की पानी की किल्लत को उनके सामने रखा। सुबह सुबह भिलाई दुर्ग जाते वक्त बलौदाबाजार जिला अंतर्गत कसडोल विधानसभा बलौदा ब्लाक ग्राम जुड़ा में पहुंचे हुए थे। जहां हमने देखा की ग्रामीण लाइन में लगकर जीवन यापन के लिए पानी भर रहे हैं , ग्राम जुड़ा के लोगों से बात की ग्रामीणो का कहना है की यह समस्या पिछले दो साल से है ! ग्रामीणों ने बताया कि यहां के सरपंच ,बीडीसी, डीडीसी विधायक ध्यान नहीं देते हैं कई बार अवगत कराया गया है और कोई जन प्रतिनिधि पुछने तक नहीं आते ! ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा बोर खुदवाया गया वह भी किसी वार्ड पंच के घर में , वह सरकारी बोर को प्राइवेट के रूप में उपयोग करता है किसी को पानी नहीं देता ,लोग आवाज़ उठाने से डरते हैं उन्हें डराया जाता है धमकाया जाता है !
ग्रामीण बेबस है मजबूर हैं पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं उप सरपंच अपने निजी घर के बोर से लगभग 1500 परिवारों को रोज पीने की पानी देते हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!