बलौदा बाजार
भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का हाल-चाल जानने जिला हॉस्पिटल पहुंचे मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा।
जिला बलौदाबाजार से ताराचंद कठोत्रे कि रिपोर्ट
रायपुर जिला बलौदाबाजार मुख्य मार्ग में सड़क हादसा थमता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए जा रहे जागरूकता अभियान के बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे हैं।और मालवाहक वाहनों में ही सवार होकर कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं।
गोड़ा पुलिया के पास पिकअप और ट्रक में हुई भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई और अन्य घायलों का रायपुर व जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क हादसे में हुए घायलों का हालचाल जानने कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उनके साथ लटूवा सरपंच प्रतिनिधि दीपक साहू उपस्थित थे।
Shikhar express news Youtube