![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230516-WA0239-780x470.jpg)
भाटापारा
*आत्मानंद विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलने एवं अन्य छात्रहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपा।*
जिला ब्यूरो शिखर एक्सप्रेस न्यूज
भाटापारा :- कई वर्षो से भाटापारा के छात्रों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग करने हेतु रायपुर बिलासपुर भिलाई दुर्ग जैसे स्थानों पर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती हैँ, जिस समस्या को देखते हुए आज भेट मुलाक़ात कार्यक्रम मे NSUI छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव आकिब मेमन के नेतृत्व मे अपने साथियो के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छेत्र के छात्रों की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने, भाटापारा मे बी.एड. डी.एड. महाविद्यालय शुरु करने, अधूरे ऑडिटॉरियम का कार्य पूर्ण कराने, कन्या महाविद्यालय खोलने, शासकीय गजानंद महाविद्यालय मे रिक्त पदो पर व्याख्याताओ की भर्ती करने, पीजी विभाग के लिए अतिरिक्त भवन बनाने, आत्मानंद विद्यालय एवं महाविद्यालय खोलने एवं अन्य छात्रहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौपा। जिसे मुख्यमंत्री द्वारा जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष हरिश लहरे, जिला उपाध्यक्ष अमित मारकंडेय, जिला महासचिव शादाब जालियावाला, सपोर्ट सेल NSUI के जिला अध्यक्ष ओमकुमार कुर्रे, विधानसभा उपाध्यक्ष वसीम अकरम व युवा नेता मोईन पारेख उपस्थित रहे।
Shikhar express news Youtube