![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG_20230516_182821-780x470.jpg)
*मुख्यमंत्री के आमंत्रण के बाद भी प्रेस वार्ता ना होना दुर्भाग्य जनक*
भाटापारा विधानसभा के ग्राम कढ़ार में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पश्चात, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मां मावली सिंगारपुर जाना तय था। ग्राम कढ़ार से निकलते समय मुख्यमंत्री ने स्वयं पत्रकारों को सिंगारपुर आने के लिए कहा लेकिन सिंगारपुर में दुर्भाग्यवश पत्रकारों से किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं हो पाई ना ही कोई अधिकारी और ना ही कोई स्थानीय कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री से चर्चा कर पत्रकार वार्ता करवा पाया, पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर क्यों मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पत्रकारों से कोई बात नहीं हुई? क्या मुख्यमंत्री पत्रकारों के सवालों से भयभीत थे? कार्यक्रम के पश्चात चर्चा का विषय बना रहा कि भाटापारा के स्थानीय कांग्रेस नेताओं को मंच पर स्थान क्यों नहीं मिला?उम्मीद थी यदि भाटापारा जिला नहीं बना तो नगर निगम की घोषणा जरूर होगी लेकिन मुख्यमंत्री ने अपर कलेक्टर कार्यालय खोलने की घोषणा कर बात समाप्त कर दिये, जबकि सप्ताह में एक बार अपर कलेक्टर का आगमन भाटापारा होता है, आने वाले समय में भाटापारा राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा यह समय ही बताएगा।