बलौदा बाजार

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिले के किसानों,कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों के 1 लाख 76 हजार 884 हितग्राहियों को 77 करोड़ 27 लाख 7 हजार रूपए की मिली सौगात


बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान

राजीव गांधी किसान न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना गोधन न्याय योजना और के लिए मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया राशि का अंतरण

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 49 हजार 166 किसानों को उनके बैंक खातों में 71 करोड 9 लाख 39 हजार रुपए प्रदाय

कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले में 25 हजार 157 हितग्राही को 5 करोड़ 3 लाख 14 हजार रुपए प्रदाय

गौधन न्याय योजना के तहत जिले के 2 हजार 170 पशु पालको को 16 लाख 79 हजार रुपए प्रदाय

राजीव युवा मितान क्लब के तहत जिलें के 391 क्लब को 97 लाख 75 हजार रुपये अंतरित

बलौदाबाजार,21 मई 2023/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना ग्रामीण एवं शहरी के तहत हितग्राहियों और किसानों को पाटन के नजदीक ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मलेन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सेे राशि का अंतरण किया। इसके तहत जिले के किसानों,कृषि मजदूरों,पशुपालकों और महिला समूहों के 1 लाख 76 हजार 884 हितग्राहियों को 77 करोड़ 27 लाख 7 हजार 884 रूपए का हस्तांरण किया गया है। उक्त कार्यक्रम में सँयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में विडियों क्रान्फेसिंग जरिए जुड़कर संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं के माध्यम से राशि अंतरण के साथ ही उपस्थित हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों, किसानों और नागरिकों को आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने की शपथ भी दिलाई।मुख्यमंत्री ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 49 हजार 166 किसानों को उनके बैंक खातों में 71 करोड 9 लाख 39 हजार 884 रूपये की प्रथम किस्त के रूप में राशि अंतरित की गई। इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के 25 हजार 157 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के रूप में 2 हजार प्रति परिवार के हिसाब से 5 करोड़ 3 लाख 14 हजार रुपए की राशि अंतरित की। जिसमे ग्रामीण के 22 हजार 210 एवं शहरी के 2947 हितग्राही शामिल है। इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत जिले के 2 हजार 170 पशुपालको को 16 लाख 79 हजार रुपए की राशि दी गई। साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के 391 क्लब को 97 लाख 75 हजार रुपये राशि अंतरित की गयी। जिसमें 111 क्लब बिलाईगढ़ भी शामिल है। उक्त मौके पर जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,उपसंचालक कृषि जोशेफ टोप्पो, जनसंपर्क अधिकारी डी एस सिदार, जनपद पंचायत सीईओ रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में लाभांवित हितग्राही उपस्थित रहे। आज राशि हस्तांरण होने पर राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राही बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम सकरी निवासी चमेली रात्रे ने सरकार को धन्यवाद देते हुए बताया कि मुझे इस योजना के तहत पहला क़िस्त 2 हजार मिला है। पिछले साल 3 किस्तों में मुझे 6 हजार रूपये मिल चुकी है। इस राशि का उपयोग मैं अपने दैनिक रोजमर्रा के खर्चो में करती हूं। इसी तरह ग्राम सकरी निवासी किसान पुनीत राम साहू ने बताया कि 10 एकड़ में धान की खेती करते हैं। इस वर्ष 100 क्विंटल,धान समर्थन मूल्य में बेचा है। सकरी गांव के ही किसान दिलीप मार्कण्डेय ने बताया कि उन्होंने 32 क्विंटल धान बेचा है। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान का अतिरिक्त राशि मिलने से आर्थिक रूप से काफी मदद मिलने की बात कही तथा अगले वर्ष से 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिए। सकरी गोठान के स्व सहायता समूह दीप ज्योति की अध्यक्ष सावित्री वर्मा ने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने का काम समूह के द्वारा किया जा रहा है । इस वर्ष 290 क्विंटल वर्मी खाद का निर्माण कर 278 क्विंटल साहकारी समितियों में भंडारित किया जा चुका है। राजीव युवा मितान क्लब की अध्यक्ष छाया ने बताया कि क्लब के माध्यम से गांव में खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर लोंगो को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!