बलौदा बाजार

सामाजिक संगठनों के लिए भूमि आंबटन की प्रक्रिया में लाएं तेजी-कलेक्टर


बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान



बलौदाबाजार,22 मई 2023/भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जिलें के विभिन्न समाजिक संगठनो,समाज प्रतिनिधियों प्रतिनिधियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा भूमि आंबटन की घोषणा की गयी है। जिसके क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए कलेक्टर चंदन कुमार ने आज जिलें के समस्त एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व अधिकारी,अन्य विभाग जैसे नगरीय निकाय,लोक निर्माण,ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी समाजों के लिए भूमि आबंटन की प्रकिया में तेजी लाने एवं उक्त कार्य की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा यह सरकार की प्रमुखता वाले कार्य है इस कार्य मे जरा भी कोताही न बरतें। यदि किसी समाज के आवेदन में कुछ कागजात कमी है तो उनसे बातकर कागजात को पूर्ण करावे। इसके साथ ही सभी नगर के आसपास ही लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र में समस्त समाजों के लिए एकजाई जमीन की तलाश करे। ताकि एक ही बड़े भूमि से सबको छोटे छोटे भूमि आबंटित किया जा सके एवं उक्त जमीन का उपयोग सामुदायिक भवन बनाने में किया जा सकता है। एक साथ सभी समाजों के लिए आबंटित होने से सभी उसका बेहतर उपयोग किया जा सकता है। बैठक में सँयुक्त कलेक्टर अनुपम तिवारी,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,नरेंद्र बंजारा ईई लोक निर्माण विभाग टीसी वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!