![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230522-WA0124-780x470.jpg)
*किंकिणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की बिटिया पूर्वा डनसेना एवं राशी कटियार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।*
रायगढ़ जिला ब्यूरो चीफ राजू यादव की रिपोर्ट
रायगढ़। पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास संस्कृत अकादमी में त्रिदिवसीय नृत्य महोत्सव किंकिणी कीर्तन राष्ट्रीय नृत्योत्सव का समापन हुआ संस्थान की इस त्रिदिवसीय आयोजन में कथक नृत्य/उपशास्त्रीय नृत्य की एकल, युगल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें पुणे, मुम्बई, दिल्ली,जबलपुर, ग्वालियर, गुजरात, इंदौर, भोपाल , छत्तीसगढ़ से रायगढ़ जिले सहित देश के विभिन्न शहरों से पधारे कर बाल एवं युवा कलाकार अपना प्रस्तुति दिए।
इस कार्यक्रम के अंतिम दिनों में परिणाम और पुरस्कार वितरण का कार्य संपन्न हुआ। जिसमे छत्तीसगढ़ के रायगढ़ घराने से आने वाले पूर्वा डनसेना और राशी कटियार दोनो ही बच्चों ने अपना प्रस्तुति दिए और इस कार्यक्रम में उन्होंने द्वितीय स्थान भी प्राप्त हुआ। इनके गुरु श्री शरद वैष्णव जी ने इन्हे कथक नृत्य सिखाते आए है उन्ही की इस शिक्षा दीक्षा एवं आशीर्वाद से पूर्वा और राशी ने इस कार्यक्रम में अपना द्वितीय स्थान प्राप्त किये।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/05/img-20230522-wa0123891514222557091831-1024x768.jpg)