नही थम रही चाकू बाजी, व्यापारी पर हमला, व्यापारियों ने घेरा थाना मांगी सुरक्षा…….
भाटापारा शहर में कानून व्यवस्था अब नियंत्रण के बाहर हो गई है लगातार वारदातें लूटपाट ,चाकूबाजी गुंडागर्दी, सट्टा,चोरी,
भाटापारा की कहानी बन गयी रविवार देर रात कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा नशे की हालत में नगर के सदर बाजार में एक बुजुर्ग व्यापारी को वैन से ठोकर मारकर लहूलुहान कर दिया,मौका स्थल पर कुछ दिनों पूर्व जमानत पर छूटे दो अपराधिक तत्वों ने पुलिस के साथ गाली गलौच की, व्यापारियों के विरोध के बाद पुनः रात को अपने गैंग के साथियों को बुला कर माहौल खराब किया गया नाका नंबर 1 में तलवार लहराने की घटना के बाद उन्ही अपराधिक तत्वों द्वारा सदर बाजार जैसे मुख्य मार्ग में दहशत पैदा करने की कोशिश की गयी।।
घटना के बाद सदर बाजार के व्यापारियों द्वारा शहर थाने का घेराव किया गया और सुरक्षा की मांग प्रशासन से की गई..
प्रश्न यह उठता है कि क्या अब सुरक्षा की मांग को लेकर व्यापारियों को ही धरना देना होगा? क्या भाटापारा में अपराधियों के अंदर पुलिस का खौफ खत्म हो गया? ऐसे जघन्य अपराधियों को 48 घंटे के भीतर ही “न्यायालय” द्वारा जमानत दिया जाना कहां तक उचित है?
व्यापारियों का साफ कहना है कि अब खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा… पुलिस प्रशासन को बड़ी कार्यवाही करनी होगी यदि अब कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ तो आने वाले समय में भाटापारा में गैंगवार प्रथा का जन्म होगा?