
चैंबर के 64 वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए जिले के व्यापारी….
भाटापारा से मो शमीम खान

शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ भाटापारा/छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का महाकुंभ 64 वां वार्षिक सम्मेलन रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में बहुत ही उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ जिसमें जिले के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रदेश के 12 लाख से अधिक व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था है जिसमें प्रदेश भर के 26000 से ज्यादा व्यापारी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में व्यापारियों की हर छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के कार्य होते हैं । 27 जनवरी को आयोजित वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी, अन्य अतिथि के रूप में प्रदेश के दोनो उपमुख्यमंत्री सहित कैबिनेट के लगभग सभी मंत्री शामिल हुए जिसमें प्रदेश के व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अमर पारवानी ने प्रदेश कैबिनेट को अवगत कराया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील श्रृंगी, चेयरमैन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार ने की। अजमेर से आए विशेषज्ञ अंकित सोमानी (CA, CS & DISA) ने व्यापारियों को आयकर और जी एस टी के विशेष प्रावधानों और बारीकियों से अवगत कराया । व्यापार और चेंबर में आए बदलाओं को ध्यान रख चेंबर के संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन को सम्मेलन में ध्वनिमत से पारित किया गया। जिसमें चेंबर के आजीवन सदस्यता शुल्क 3500 में अब जीएसटी लागू होना, 1000 से अधिक सदस्यता वाले जिलों में अब दो प्रदेश उपाअध्यक्ष और दो प्रदेश मंत्री का चुनाव, अलग से अनुशासन समिति का गठन महत्वपूर्ण है। सम्मेलन में आए व्यापारियों के लिए पंजीयन में स्वागत किट, भोजन और हाई टी की व्यवस्थित व्यवस्था की गई थी। जिले के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधर गोविंदानी, प्रदेश मंत्री सुभाष भट्टर, भाटापारा,बलौदा बाजार, सिमगा चेंबर अध्यक्ष श्रीचंद छाबड़िया, जुगल भट्टर, मनोहर पंजवानी, पोहा मुरमुरा संघ अध्यक्ष सचिव रंजीत दावानी एवम् अजय मंधान,दाल मिल, राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी कैलाश बालानी, रूपेश मखीजा, प्रेम भूषाणिया, मुकेश थारानी व्यापारीगण इंदरलाल जैन, अनिल रोचलानी,कमलेश कुकरेजा, प्रताप ठाकुर,अरुण मूंधड़ा, कैलाश सोनी, राकेश मंधान, सुरेश वर्मा, नरेंद्र भूषाणिया, गोपाल शर्मा,राधेश्याम शर्मा, अशोक सोनी,संतोष अग्रवाल, शंकर किंगरानी,अनिल गंगवानी, राजेश राठी, हरीश निहलानी,अनिल सोनी,नरेश मौर्या,अंशुल जैन, शिव अग्रवाल, गोपाल तलरेजा,अनिल सचदेव, संजय सबलानी, कृष्ण केसरवानी, नंदलाल गिदवानी, मुकेश साहू, अजय छाबड़िया, प्रदीप अग्रवाल, अशोक थारानी, संजय मंधान, रविंद्र पुरोहित, रवि मंधान आदि शामिल हुए ।