रक्त दान – महादान, उपहार मे मिलेगा पूरी पीढ़ी के लिए जीवनदान…..
बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर की रिपोर्ट
गुरु पूर्णिमा एवं 1008 संत रवि शंकर महाराज (रावतपुरा सरकार) के अवतरण दिवस (5 जुलाई) के उपलक्ष्य में फाइटर विंग्स फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हैंडस क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर दिनाँक 02/07/20223 दिन रविवार को के. बी. एग्रो, पथरिया मोड़ मोभऽटा, सरगांव में आयोजित किया गया जा रहा है ।
“फाइटर विंग्स फाउंडेशन” एवं “हेल्पिंग हैंडस क्लब” के तत्वावधान में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप पर एक अनूठी पहल टीम द्वारा की जा रही है। इस रक्तदान शिविर में टीम द्वारा एक पंथ दो काज मुहावरे को चरितार्थ किया जा रहा है। एक दिवसीय रक्त दान शिविर में रक्तदाताओं को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सभी को सम्मान स्वरूप फलदार वृक्ष का वितरण किया जाएगा। इस कैम्प में जितना यूनिट रक्तदान होगा उतना ही पेड़ टीम द्वारा रोपण किया जाएगा। संस्था ने सभी नागरिकों से रक्तदान हेतु सम्मिलित होने की अपील की है।