![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230704-WA0134-780x470.jpg)
व्यापारियों एवं उद्योगपतियों के लिए रीपा की कार्यशाला उद्योगपतियों ने मिलकर काम करने दी सहमति
बिलासपुर मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर, 4 जुलाई 2023/जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में व्यापार एवं उद्योग संघ की बैठक जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। बैठक में महात्मा गाँधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा के तहत संचालित गतिविधियों के सफल संचालन एवं उनमें उत्पादित उत्पादों की गुणवत्ता, मार्केटिंग, ब्रांडिंग इत्यादि के विषय को लेकर उपस्थित उद्यामियों, व्यापारियों के साथ विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं ग्रामीणों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद कारगर बताते हुए रीपा योजना के क्रियान्वयन में सभी से सहयोग की अपेक्षा की। विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ युवा उद्यमी, व्यापारियों ने अपनी सहभागिता के साथ रीपा में मिलकर कार्य करने पर सहमति जताई।