![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/07/05_09_2020-teacherrlogs_20712374-650x470.jpg)
शराबी शिक्षक पर मेहरबान……
कसडोल/लवन से ताराचंद कठोत्रे की रिपोर्ट
कसडोल के प्राथमिक शाला कुम्हारिडिपा में पदस्थ प्रधान पाठक उपेंद्र कैवर्त शिक्षा विभाग को कर रहे है शर्मसार शराबी शिक्षक पर उच्च अधिकारी महेरबान। कसडोल विकासखंड के अंतिम छोर में स्थित ग्राम कुम्हारी डीपा के प्राथमिक शाला में पदस्थ प्रधान पाठक उपेंद्र कैवर्त शराब के नशे मे धुत होकर विद्यालय पहुँचते है, वही प्रधान पाठक होने का फायदा उठाते हुए प्रति दिन स्कूल ही नही पहुँचते। शराबी शिक्षक जब शराब पीने के बारे में पूछा गया तो उल्टा मीडिया कर्मी को ही उल्टा जवाब तलब किया गया। वही सहकर्मी शिक्षक सुरेन्द्र सिंह ठाकुर से जब उपेंद्र के शराब सेवन करने बारे में पूछा गया तो नशे की हालत में होने की बात कही गई है। उपेंद्र कैवर्त के बारे में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जायसवाल को जानकारी देकर बाइट के सम्बंध में बोला गया तो दो दिन बाद बाइट देने की बात कही। इससे साफ जाहिर होता कि उच्च अधिकारी शराबी शिक्षक पर किस कदर महेरबान है।करवाई करने के बजाय दो दिन बाद बाइट देने की बात कही है।
बाइट – सुरेंद्र सिंह ठाकुर ( सहकर्मी शिक्षक )
बाइट – उपेन्द्र कैवर्त्य ( शराबी शिक्षक ) प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय कुम्हारी डीपा