
पुटूकछार गांव में बड़ी धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन , गणपति बप्पा मोरया नारे से पुरे गांव गुंजा…….
रायगढ़ जिला धरमजयगढ़ से राजू यादव की रिपोर्ट
धरमजयगढ़:-भगवान गणपति बप्पा का बड़ी धूमधाम के साथ अति उत्साहित से स्थापना पुजा आराधना, रात्रि जागरण के बाद अब गणेश चतुर्थी विसर्जन भी अति ही सुन्दर तरीके भारी उत्साह के साथ विसर्जन कर रहे हैं।
बता दें इसी क्रम में ग्राम पंचायत पुटूकछार के धौराभाठा मोहल्ले में भी गणेशजी का विसर्जन में लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को लेकर उत्साहित का माहौल देखा गया। गणपति विसर्जन के पहले रात्रि में जागरण कर भगवान गणपति का सेवा,पुजा आराधना,गायन भजन में रामायण का कथा पाठ किया गया।
रामायण कथा पाठ में ग्राम पंचायत एवं मोहल्ले से कथाकार गायक उपस्थित रहे एवं अपने मधुर वाणी से रामचरित मानस कथा प्रवचन कर श्रोताओं का मन आनंदित कर दिये। तत्पश्चात आज सुबह गणेश विसर्जन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिला भारी संख्या में उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल रंगों से सराबोर करते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ का नारे लगाते हुए , पास के सरोवर में लेकर भगवान गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया।