भाटापारा थोक सब्जी मंडी आज से खपराडीह खार…..
भाटापारा :-समय के साथ साथ हमारा भाटापारा शहर भी तेजी के साथ क्षेत्र और जनसंख्या में व्यापक विस्तार हुआ है । जैसे-जैसे क्षेत्र जनसंख्या में वृद्धि होते गई भाटापारा शहर धीरे-धीरे समस्याओं से घिरता चला गया ,जिसका हाल चाल पूछने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि सामने नहीं आया और यदि शहर के लिए कुछ किया भी है तो सिवाय अपने स्वार्थ सिद्धि के कुछ नहीं ।जनहित की बात चाहे शिक्षा , स्वास्थ्य ,सफाई ,रेल सुविधा या फिर कहा जाए आम जनता से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं जो जनहित में हो यहां के जनप्रतिनिधि अपने सार्गिदो के माध्यम से बाधा डालने में कोई कसर नहीं छोड़ते । बात कर रहे हैं हम उस थोक सब्जी मंडी की जिसे थोक सब्जी व्यापारी एसोसिएशन के द्वारा अपनी लागत से बनवा रहे हैं और प्रशासन से स्वीकृत भी है , लेकिन शहर के कुछ स्वार्थी तथाकथित नेता जनहित के इस कार्य पर बाधा डाल कर अपना उल्लू सीधा करने की फिराक में है । इतने बड़े व्यापारिक केंद्र भाटापारा शहर में थोक सब्जी मंडी हेतु वर्तमान में कोई स्थाई जगह नहीं होने के कारण शासन द्वारा बनाए गए बस स्टैंड पर पिछले 8 सालों से थोक सब्जी मंडी लग रही है इन 8 सालों में किसी जनप्रतिनिधियों का ध्यान क्यों नहीं गया और जब थोक सब्जी व्यापारियों द्वारा अपनी लागत लगाकर मंडी बनवा रहे हैं तो उन्हें नागवार गुजर रही है ऐसे तथाकथित नेताओं को जनहित में बन रहे थोक सब्जी मंडी बनने में साथ देना चाहिए और यदि सब्जी व्यापारी एसोसिएशन द्वारा सब्जी मंडी बनवाने में कोई कानूनी चुक हुई है तो नियमानुसार शासन से सहयोग कर जनहित कार्य को प्राथमिकता के साथ करवाना चाहिए । ज्ञात रहे आज 24 जुलाई 2023 को थोक सब्जी व्यापारी एसोसिएशन के द्वारा नवनिर्मित थोक सब्जी मंडी को ग्राम खपराडीह खार में अस्थाई रूप से खोलने का निर्णय लिया है ।इसके साथ ही बस स्टैंड में लगने वाली थोक सब्जी मंडी हट जाएगी जिससे प्रशासन को बहुप्रतीक्षित भाटापारा की जनता के लिए सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड की सौगात दे पाएगी ? इस विषय पर थोक सब्जी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद पटेल एवं उपाध्यक्ष पप्पन भागवानी का कहना है कि वर्तमान में स्थित सब्जी मंडी आज 24 / 07 /23 को भाटापारा सब्जी मंडी एसोसिएशन द्वारा बनाई गई सब्जी मंडी में अस्थाई रूप से जा रही है जो ग्राम खपराडीह खार में स्थित है अतः शासन द्वारा नई सब्जी मंडी बना कर दी जाती है तो हम सभी व्यापारी शासन द्वारा बनाई गई सब्जी मंडी में जाने को तैयार हैं ।एसडीएम नरेंद्र बंजारा ने थोक सब्जी व्यापारियों को वर्तमान में बस स्टैंड में लग रही सब्जी मंडी को खाली करने कहा गया है ताकि शहर की जनता को सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड की सुविधा दी जा सके।