भाटापारा

*आज कांग्रेस जनों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौप कर 48 घंटे के भीतर कार्यवाही हेतु सौपा ज्ञापन*


भाटापारा में खपरा डीह में भाजपा के चार भू माफिया लोग शासन के नियम विरुद्ध प्राइवेट थोक सब्जी बाजार का निर्माण आदिवासी भूमि व सरकारी भूमि को कब्जा में लेकर निर्माण किया जा रहा है जहाँ प्रति दुकान 20 लाख दे 25 लाख रुपये में बेच करोड़ो का व्यपार किया जा रहा साथ ही अपरिवर्तित आदिवासी जमीन व सरकारी जमीन को भी घेरा कर लिया गया है, उक्त जमीन का न डायवर्सन ना ही शासन प्रसासन से अनुमति ली गई है जब कि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा नगरपालिका अंतर्गत मटन मार्केट के पीछे लगभग 20 एकड़ जमीन पर थोक सब्जी मार्केट, किराना,ट्रांसपोर्ट नगर फल फूल आदि के लिए भूमि प्रस्तावित की गई है जहाँ गरीब मध्यवर्गी लोगो को आम जनों को वहा जगह आंबटन होगी जिसे भाजपा के लोग पचा नही पा रहे है कई बार इस संदर्भ में भाटापारा अनुविभागीय अधिकारी को कार्यवाही हेतु आवेदन दी जा चुकी है पर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होने पर अधिकारियों की भी सलिप्ता स्पस्ट दिखाई पड़ रहा है जिसके संदर्भ में आज कांग्रेस इन पार्षद सभापति युवा कांग्रेस के द्वारा 48 घंटे के भीतर कार्यवाही करने ज्ञापन सौपा गया कार्यवाही न होने की दशा में जिला कलेक्टर का घेराव कर इस सलिप्ता मे शामिल भू माफिया व अधिकारियों की मिलीभगत पर कार्यवाही हेतु बड़े संख्या में कलेक्टर कार्यालय का पद यात्रा कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमे मुख्य रूप से ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अमर मंडावी, सिंधी अकादमी सदस्य रोशन हबलानी सभापति सीरीज जांगड़े, सभापति भूलूराम कुर्रे, पार्षद गेंदराम साहू,पूर्व पार्षद नानू सोनी,पार्षद दीपक निर्मलकर,एल्डरमेन मुकेश साहू,,जिला संयुक्त जिला महासचिव अयूब भाटिया, कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ,जिला कांग्रेस सचिव गोपाल शर्मा,युवका जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुर्रे,राजू डहरिया,ग्रामीण ब्लॉक महासचिव अभय देवांगन,हरिश लहरे एन एस यू आई, अध्यक्ष ओमकार ठाकुर,सत्तू मानिकपुरी,शहर कांग्रेस मीडिया प्रभारी ईश्वर साहू …आदि सैकड़ो कार्यकर्ता सामिल हुवे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!