आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 अगस्त तक मनाया जाएगा वजन त्योहार…..
बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर खान
बिल्हा:-जितनी ऊंची वजन की रेखा,उतना अच्छा बच्चा देखा के स्लोगन के साथ आज से 13 दिनों तक चलने वाले वजन त्यौहार का शुभारंभ नगर पंचायत उपाध्यक्ष नानक रेलवानी, केशव पांडे,अशोक बग्गा,अशोक जोतवानी,वार्ड के पार्षद शत्रुहन निषाद के आतिथ्य में वार्ड नंबर 10स्थित आंगन बाड़ी में छोटे छोटे बच्चों को वजन कर माताओं को प्रमाण पत्र दिया गया । छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास द्वारा वजन त्यौहार मनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस वजन त्यौहार मे काफी उत्साह देखा जा रहा हैं बड़ी संख्या में माताएं अपने नन्हें नन्हें बच्चों के वजन कराने पहुंच रही हैं ।यह वजन त्यौहार पूरे 13दिनों तक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।आज इस वजन त्यौहार के अवसर पर आंगन बाड़ी की सुपरवाइजर सुजाता हलधर, कार्यकर्ता योगिता चेलके,हेमा यादव, सहायिका हेमा,दुर्गा मानिकपुरी मितानिन मंजू शर्मा,शारदा मिंज सहित बड़ी संख्या में माताएं उपस्थित रहे ।